युवती के खोये एटीएम कार्ड से निकले 24 हजार रुपये

कटंगी. तिरोड़ी थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बम्हनी के साहूटोला निवासी 18 वर्षीय युवती किरण पिता दुर्गाप्रसाद नागवंशी के खोये एटीएम कार्ड से किसी अज्ञात ने युवती के खाते से 24 हजार रुपये की रकम भी पार कर ली. पीड़ित युवती ने तिरोड़ी थाने में मामले की शिकायत दर्ज करवाई है. वहीं अब युवती का आरोप है कि पुलिस मामले की जांच में लापरवाही बरत रही है. युवती ने बताया बैंक ऑफ महाराष्ट्र शाखा बोनकट्टा में उसका खाता है. जिस पर उसे एटीएम कार्ड मिला है. 19 जुलाई को उसने बोनकट्टा के एटीएम से 3 हजार रुपये की राशि निकाली थी और इसके बाद एटीएम कार्ड अपने पास रखा लेकिन कार्ड कहीं खो गया. उसने बताया कि एटीएम कार्ड पर ही पिन नंबर लिखा हुआ था जिसके चलते चोर 4 अगस्त को जब उसने पासबुक एंट्री करवाई तब उसे पता चला कि उसके खाते से 24 हजार रुपये की कटौती हुई है. बैंक में पता करने पर पाया गया कि एटीएम कार्ड से 19 जुलाई को ही 2 हजार रुपये की राशि निकाली गई. इसके बाद 22 जुलाई को 4 हजार 25 जुलाई को 4 हजार और 28 जुलाई को 4 हजार रुपये निकाली गई है. ययुवती का आरोप है कि पुलिस मामले की जांच नहीं कर रही है. हालांकि पुलिस का कहना है कि बैंकों से संपर्क कर सीसीटीवी फुटेज मांगी गई है. इस पूरे घटना में चौकानें वाले तथ्य यह है कि युवती के एटीएम कार्ड का पिन पैसे निकालने वाले शख्स को कैसे पता चला. वहीं दुसरी ताजुब की बात यह है कि पैसों की निकासी होने के बाद युवती के मोबाईल पर कोई मैसेज भी नहीं आया.


Web Title : 24,000 RUPEES WITHDRAWN FROM GIRLS LOST ATM CARD