महाविद्यालयीन खिलाड़ियों ने दिखाए कुश्ती के दांवपेंच, जिलास्तरीय अंर्तमहाविलयीन में 30 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा, 13 को संभागीय संभागीय में जुटेंगे चार जिले

बालाघाट. 09 नवंबर को जिले के अग्रणी पीएम श्री पीजी कॉलेज के क्रीड़ा हॉल में कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित की गई. 50 से लेकर 125 किलोग्राम में आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता में नियमों के तहत फ्रीस्टाईल और ग्रीको रोमन कुश्ती प्रतियोगिता कराई गई. दोपहर एक बजे से शाम 4. 30 बजे तक आयोजित प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले महिला और पुरूष खिलाड़ियों का चयन संभागीय प्रतियोगिता के लिए किया गया. जो आगामी 13 और 14 नवंबर को बालाघाट में आयोजित होगी. जिलास्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में बालाघाट पीजी कॉलेज, कन्या महाविद्यालय बालाघाट, लालबर्रा, वारासिवनी, कटंगी और बैहर के शासकीय महाविद्याय के महिला, पुरूष कुश्ती खिलाड़ियो ने हिस्सा लिया.

इनका किया गया चयन

जिलास्तरीय अंर्तमहाविद्यालयीन कुश्ती महिला प्रतियोगिता में 50 केजी में पीजी कॉलेज की छात्रा छाया, 53 केजी में बैहर कॉलेज की छात्रा नूरी मागरे, 55 केजी में पीजी कॉलेज की छात्रा जसवंती पुसाम, 57 केजी में बैहर कॉलेज की राजकुमारी, 59 केजी में बैहर कॉलेज की उर्मिला, 65 केजी में कन्या महाविद्यालय की विनिता उईके और 76 केजी में पीजी कॉलेज की साक्षी नागेश्वर तथा पुरूष प्रतियोगिता में 57 केजी बैहर कॉलेज का छात्र सुनील, 61 केजी मंे लालबर्रा कॉलेज का चंद्रप्रकाश और 65 केजी में कटंगी कॉलेज का प्रणय मरकाम का चयन किया गया है.  


Web Title : 30 PLAYERS PARTICIPATED IN THE DISTRICT LEVEL INTER MEGA MERGER, 13 WILL BE JOINED IN FOUR DIVISIONAL DIVISIONAL DISTRICTS