चुनावी प्रक्रिया में गंभीर लापरवाही!, जिला निर्वाचन अधिकारी को सूचना दिए बिना खोल दिया गया अस्थायी स्ट्रांग रूम, कांग्रेस ने उठाए सवाल कौन कर रहा काम,बताया शर्मनाक

बालाघाट. जिले में चुनाव को लेकर जो रहा है, उससे चुनावी की गंभीरता पर सवाल खड़े हो रहे है. पोस्टल बैलेट एआरओ निर्धारित समयावधि से पहले स्ट्रांग रूम खोल दे रहे है तो इस पर अधिकारियों का जवाबो में विरोधाभाष दिखाई दे रहा है. जिम्मेदार अधिकारियों के इस विरोधाभाष के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी का एक बयान ने तूल पकड़ लिया है.

27 नवंबर को बालाघाट तहसील कार्यालय में कांग्रेस के कथित डाकमत गिनने के आरोपो पर जिला निर्वाचन अधिकारी की प्रतिक्रिया लेने पहुंचे मीडियाकर्मियो को जो जिला निर्वाचन अधिकारी ने बयान दिया है. उस पर कांग्रेस ने सवाल खड़े किए है. वहीं चुनावी प्रक्रिया की गंभीरता पर सवालो के घेरे में है. कांग्रेस के कथित मतपत्र गिनती और घटित घटनाक्रम पर मीडिया के सवालों के जवाब में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने बयान दिया कि तीन बजे के पहले स्ट्रांग रूम खोलने की कोई जानकारी नहीं मुझे नहीं दी गई थी. जिसको लेकर कांग्रेस ने इसे शर्मनाक बताते हुए सवाल खड़े किए है और पूछा है कि ऐसी स्थिति में जब बिना निर्वाचन अधिकारी की जानकारी में लाए बिना चुनावी प्रक्रिया की जा रही है तो फिर यह सब कौन देख रहा है. फिलहाल यह गंभीर मामला है, जिसको लेकर कांग्रेस, आक्रामक है.


Web Title : TEMPORARY STRONG ROOM OPENED WITHOUT INFORMING DISTRICT ELECTION OFFICER, CONGRESS RAISES QUESTIONS ABOUT WHO IS DOING THE WORK, SHAMEFUL