राज्य स्तरीय फुटसल प्रतियोगिता में जिले की 5 बेटियां चयनित

बालाघाट. शासकीय कन्या शिक्षा परिसर बालाघाट की 5 बालिकाएं अर्चना, लक्ष्मी, निधि, आरती और माधुरी का राज्य स्तरीय फुटसल प्रतियोगिता में चयन किया गया है. संस्था में कार्यरत पीटीआई कमल किशोर तेलासे ने बताया कि कैलेंडर के अनुसार विभागीय राज्य स्तरीय फुटसल प्रतियोगिता का आयोजन अनूपपुर जिला के अमलाई बीते 28 अक्टूबर को किया गया था. जिसमें जनजाति कार्य विभाग के अंतर्गत आने विद्यार्थी सम्मिलित हुए थे. प्रतियोगिता का फाइनल मैच बालाघाट दक्षिण क्षेत्र तथा अनूपपुर पूर्व क्षेत्र के मध्य खेला गया. जिसमें बालाघाट जिला उपविजेता रहा. जिसमें कन्या शिक्षक शिक्षा परिसर बालाघाट की पांच बालिकाओं का चयन स्कूल राज्य स्तरीय फुटसल प्रतियोगिता भोपाल के लिए किया गया. भोपाल में फूटसल प्रतियोगिता का आयोजन 3 नवंबर से 7 नवंबर के बीच किया जाना है. जिसमें जिले का नेतृत्व चयनित 5 छात्रायें करेगी.


Web Title : 5 GIRLS OF THE DISTRICT SELECTED IN STATE LEVEL FUTSAL COMPETITION