जिले में धूमधाम से मनाई गई स्वतंत्रता की 74 वीं वर्षगांठ,प्रभारी मंत्री हरदीप सिंह डंग ने किया मुख्य समारोह में ध्वजारोहण

बालाघाट. 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस की 74 वीं वर्षगांठ एवं 75 वां स्वतंत्रता दिवस जिले में हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर सभी शासकीय कार्यालयों एवं सार्वजनिक स्थलों पर तिरंगा झंडा फहराया गया. जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में भी पूरे उत्साह के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया.

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय में मुख्य समारोह पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित किया गया था. जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश शासन के नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा, पर्यावरण मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री हरदीप सिंह डंग द्वारा तिरंगा झंडा फहराया गया और परेड की सलामी ली गई. इस अवसर पर जिला पुलिस बल, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, कोबरा बटालियन, हाक फोर्स एवं होमगार्ड के जवानों द्वारा मार्च पास्ट किया गया.

मुख्य समारोह में पूर्व कृषि मंत्री एवं विधायक गौरीशंकर बिसेन, जिला पंचायत प्रधान श्रीमती रेखा बिसेन, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के. पी. व्यंकेटेश्वर राव, कलेक्टर दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती उमा माहेश्वरी, अपर कलेक्टर विवेक कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गौतम सोलंकी, पूर्व विधायक रमेश भटेरे, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रमेश रंगलानी, श्रीमती लता एलकर, नगर पालिका के पार्षद, विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा बड़ी संख्या में नागरिक एवं शालाओं के बच्चे कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए उपस्थित थे.

मुख्य समारोह में प्रातः 9 बजे कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री श्री डंग ने तिरंगा झंडा फहराया. इसके पश्चात राष्ट्रगान जन-गण-मन का गायन किया गया. मुख्य अतिथि श्री डंग ने परेड का निरीक्षण किया. परेड निरीक्षण पश्चात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का प्रदेश की जनता के नाम दिया गया संदेश का वाचन किया. इसके पश्चात परेड कमांडर नितेश वायकर के नेतृत्व में कोबरा बटालियन, पुलिस बल, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, हाक फोर्स, 36 वीं बटालियन एसएफ, जिला पुलिस बल एवं होमगार्ड के जवानों द्वारा शानदार मार्चमास्ट किया गया और तिरंगे झंडे को सलामी दी गई. इस अवसर पर जवानों द्वारा हर्ष फायर भी किये गये और कार्यक्रम में गुब्बारे छोड़े गये.

कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इस वर्ष सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत नहीं किये गये. कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री हरदीप सिंह डंग एवं विधायक गौरीशंकर बिसेन द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पुरूस्कृत किया गया.

मार्च पास्ट के लिए 208 कोबरा बटालियन किरनापुर को प्रथम, 36 वीं बटालियन एसएफ को द्वितीय एवं हाक फोर्स को तृतीय स्थान दिया गया. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शासकीय भवनों में उत्कृष्ट रोशनी के लिए कलेक्ट्रेट कार्यालय को प्रथम, जिला पंचायत को द्वितीय एवं जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक को तृतीय स्थान दिया गया.


Web Title : 74TH ANNIVERSARY OF INDEPENDENCE CELEBRATED WITH FANFARE IN THE DISTRICT, MINISTER IN CHARGE HARDEEP SINGH DUNG HOISTS FLAG AT MAIN FUNCTION