आस्था के साथ श्रद्धापूर्वक मनाया गया भगवान श्री सत्यसांई बाबा का 96 वां जन्मोत्सव

बालाघाट. भगवान सत्यसांई बाबा के विश्व सहित पूरे देश में अनुयायी है, जो उनके बताये गये मार्गो पर चलकर भक्ति और सेवा कार्य करते है. प्रतिवर्ष श्री सत्यसांई बाबा जन्मोत्सव पूरे विश्व सहित देश मंे उनके अनुयायी द्वारा भक्तिभाव के साथ मनाया जाता है. प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी जिले में श्री सत्यसांई सेवा समिति जिलाध्यक्ष श्री हरिनखेड़े और समिति संयोजक योगेश बिसेन के नेतृत्व में श्री सत्यसांई बाबा का जन्मोत्सव साई सप्ताह के रूप में मनाया गया. इस दौरान सांई समर्पण हॉल में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों सहित पीड़ित मानवता के सेवार्थ रक्तदान जैसे महादान कार्यक्रम मंे श्री सत्यसांई बाबा के अनुयायियों ने हिस्सा लेकर माधव सेवा के भाव से मानव की सेवा की. वहीं अपने अनुयायियों को प्यार, दया और सेवा का भाव बताने वाले भगवान श्री सत्यसांई बाबा का 96 वां जन्मोत्सव गत 23 नवंबर को आस्था के साथ श्रद्वाभाव से मनाया गया.  

श्री सत्यसांई सेवा समिति संयोजक योगेश बिसेन ने बताया कि भगवान सत्यसांई बाबा का 96 वां जन्मदिवस, मुख्यालय में तुरकर भवन प्रांगण में मनाया गया. जन्मदिवस कार्यक्रम की शुरूआत प्रातः 05-20 बजे ओमकार, सुप्रभात, नगर कीर्तन के साथ की गर्ठ. जिसके बाद नर सेवा ही नारायण सेवा के भाव से पहाड़ी टोला एवं भांडी में 96 गरीब नारायणों को अमृत कलश एवं ठंड के इस मौसम से सुरक्षा के लिए कंबल का वितरण वितरण किया गया. वहीं प्रातः 11 बजे से दोपहर 02 बजे तक नये राममंदिर में 310 नारायण को नारायण सेवा आर्थर भोजन कराया गया. शाम 6-30से जन्मोत्सव कार्यक्रम तुरकर भवन में मनाया गया. उनके सांई भजन एवं बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये. इस अवसर पर जन्मोत्सव कार्यक्रम में मौजूद सभी अनुयायियों को महाप्रसाद का वितरण किया गया.


Web Title : 96TH BIRTH ANNIVERSARY OF LORD SHRI SATYASAI BABA CELEBRATED WITH FAITH