आयुष मंत्री कावरे ने अमवाही के गांव केशलई और कुरवाही में किया जरूरतमंदो को कंबल वितरण

बालाघाट. आयुष एवं जल संसाधन राज्य मंत्री रामकिशोर कावरे ने 4 दिसंबर को परसवाड़ा विकासखंड के ग्राम पंचायत अमवाही के ग्राम केशलई एवं कुरवाही में जरूरतमंद लोगों को ठंड से बचाव के लिए कंबल का वितरण किया. इस अवसर पर जनपद पंचायत परसवाड़ के अध्यक्ष समल सिंह धुर्वे, उपाध्यक्ष कांति राहंगडाले, ग्राम पंचायत के सरपंच, अन्य गणमान्य नागरिक, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रितेश चौहान एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

ग्राम केशलई एवम कुरवाही में कंबल वितरण कार्यक्रम में उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए आयुष मंत्री कावरे ने कहा कि गरीब जरूरतमंद लोगों की सेवा करना ही ईश्वर की सेवा करना है और यह एक पुण्य का काम है. हम पहले अखबारों में पढ़ते थे कि आग तापते समय फलां व्यक्ति की आग में जलने मृत्यु हो गई, जब इसका कारण पता किया गया तो मालूम हुआ कि गरीब लोगों के पास ठंड के दिनों में गर्म कपड़े नहीं होते हैं जिसके कारण वे आग तापते हैं और इसमें कई बार दुर्घटना हो जाती है. गरीब लोगों के साथ ऐसी दुर्घटना ना हो इसीलिए मैंने जरूरतमंद लोगों को ठंड से बचाव के लिए कंबल वितरण करने का निर्णय लिया है और यह कार्य मैं आज से नहीं 5 साल पहले से करता आ रहा हूं. मैं पद पर रहूं या ना रहूं लेकिन करीब जरूरतमंद लोगों की सेवा जरूर करता रहूंगा. इस कार्य से हमें आत्मिक सुख मिलता है. उन्होंने अन्य संपन्न लोगों को भी इस क्षेत्र में आगे आकर जरूरतमंद लोगों की मदद करने की अपील की.


Web Title : AYUSH MINISTER KAVRE DISTRIBUTES BLANKETS TO THE NEEDY IN VILLAGE KESHLAI AND KURWAHI OF AMWAHI