चार गुनी किलकारी से गूंजा आंचल, महिला ने दिया एक साथ चार बच्चों को जन्म

बालाघाट. 23 मई को जिला चिकित्सालय बालाघाट में किरनापुर तहसील के ग्राम जराही की 26 वर्षीय प्रीति नंदलाल मेश्राम ने एक साथ 04 बच्चों को जन्म दिया है. इनमे तीन लड़के एवं 01 लड़की शामिल है. चारों बच्चे की हालत मेें गंभीर बनी हैं. हालांकि बच्चोें के स्वास्थ्य पर शिश रोग विशेेषज्ञ डॉ. निलय जैन और एसएनसीयू की पूरी टीम नजर बनाये हुए है. शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. निलय जैन ने बताया कि एक साथ जन्मे चारों शिशुओं की स्थिति गंभीर है. उनका उपचार किया जा रहा है.

यह बालाघाट जिले में अपनी तरह का पहला मामला है.

     सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक डॉ. संजय धबड़गांव ने बताया कि आज 23 मई को जराही की प्रीति नंदलाल मेश्राम ने ऑपरेशन से 4 बच्चों को सफलतापूर्वक जन्म दिया है. ट्रामा यूनिट की विशेषज्ञ टीम में शामिल डॉ. रश्मि वाघमारे और एनेस्थीसिया विशेषज्ञ डॉ. दिनेश मेश्राम, स्टाफ सिस्टर सरिता मेश्राम एवं उनकी कुशल टीम के द्वारा 23 मई को 26 वर्षीय प्रीति नंदलाल मेश्राम का प्रातः 11 बजे ऑपरेशन किया गया. जिसमें 4 बच्चों ने एक साथ जन्म लिया है. उनमें तीन लड़के एवं एक लड़की शामिल है. चारों बच्चों को जिला चिकित्सालय की गहन चिकित्सा इकाई में भर्ती किया गया है. इस कुशल ऑपरेशन के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज पांडेय ने जिला चिकित्सालय की डॉक्टरों की टीम को बधाई प्रेषित की एवं सभी को इसी प्रकार मानव सेवा करने के लिए प्रेरित किया है.


Web Title : AANCHAL ECHOED WITH FOUR TIMES THE KILKARI, THE WOMAN GAVE BIRTH TO FOUR CHILDREN AT THE SAME TIME