कटंगी-तुमसर मार्ग में हादसा: एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत

कटंगी (कमलकिशोर राऊत). 13 जून रविवार की सुबह कटंगी-तुमसर मुख्य सड़क मार्ग पर गर्रा चौकी में दर्दनाक सड़क में अज्ञात वाहन की टक्कर से कुचले एक व्यक्ति की मौत हो गई है. बुरी तरह से कुचलने की वजह से व्यक्ति की पहचान  समाचार लिखे जाने तक नहीं हो पाई थी. घटना की सूचना मिलने पर तिरोड़ी पुलिस मौके पर पहुंची. जिस ने शव को समेटकर उसे पीएम के लिए भिजवाया. बताया जाता है कि मृतक व्यक्ति के हाथ में अंग्रेजी शब्द में एमके लिखा है. जिसके आधार पर पुलिस मृतक की शिनाख्त करने की कोशिश में जुटी है, इसके साथ ही यह हादसा कैसे और किस वाहन ने शख्स को टक्कर मारी है. पुलिस इसके लिए सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाल रही है हालांकि पुलिस को इस काम में अब तक सफलता नहीं मिली है.

अनुमान लगाया जा रहा है कि रेत से भरे डंपर की चपेट में आने की वजह से शख्स की मौत हुई होगी, लेकिन इसकी कोई ठोस पुष्टि नहीं हो पा रही है. क्योंकि सुबह का वक्त होने की वजह से सड़क पर आवागमन कब रहता है तथा रेत के डंपर की आवाजाही अधिक होती है. जिस कारण से डंपर की चपेट में आने की वजह से मौत होने का अनुमान लगाया जा रहा है. फिलहाल पुलिस ने इस तरह की कोई पुष्टि नहीं की है. थाना प्रभारी चैनसिंह उइके ने बताया कि शव को बरामद कर मर्ग कायम कर लिया गया है. मृतक की शिनाख्त की जा रही है. सूत्रों के अनुसार मृतक परसवाड़ा कटंगी का बताया जा रहा है, परंतु इस बात की पुष्टि अभी पुलिस द्वारा नहीं की गई है. वही रामपायली खैरलांजी निवासी उनके रिश्तेदारों द्वारा इस बात की जानकारी आ रही है कि मृतक हमारा रिश्तेदार है, वहां अभी खैरलांजी से तिरोड़ी थाना थाना जा रहे हैं समाचार लिखे जाने तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी थी.


Web Title : ACCIDENT ON KATANGI TUMSAR ROUTE: ONE PERSON TRAGICALLY KILLED