अपर कलेक्टर फ्रेंक नोबल ने कटंगी एवं तिरोड़ी में फटाका विक्रय स्थलों का किया निरीक्षण

बालाघाट. अपर कलेक्टर फ्रेंक नोबल ए ने आज 07 नवंबर को कटंगी एवं तिरोड़ी में फटाका विक्रय के लिए चिन्हित स्थलों का निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं को देखा. इस दौरान उन्होंने ग्राम कटेदरा एवं चिकमारा में धान खरीदी के लिए बनाये जा रहे कैप का भी निरीक्षण किया. इस दौरान कटंगी एसडीएम श्री रोहित बम्होरे भी मौजूद थे.

अपर कलेक्टर फ्रेंक नोबल ए ने दीपावली त्यौहार के समय फटाका विक्रय के लिए चिन्हित स्थल कटंगी में अस्पताल मैदान और तिरोड़ी में हाई स्कूल ग्राउंड का निरीक्षण किया और वहां की सुरक्षा व्यवस्थाओं को देखा. निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देशित किया कि फटाका दुकानों को पर्याप्त दूरी पर लगाया जाये और उनमें बिजली सप्लाय से लेकर सुरक्षा के सभी उपायों का पालन किया जाये. अग्निशामक यंत्रों का जरूरत के अनुसार इंतजाम किया जाये. जिससे फटाका दुकानों में किसी प्रकार की दुर्घटना न हो सके और आम जन की सुरक्षा सुनिश्चित हो. इस दौरान उन्होंने ग्राम कटेदरा एवं चिकमारा में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के लिए बनाये जा रहे कैप का भी निरीक्षण किया और निर्देशित किया कैप का निर्माण गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूर्ण किया जाये.


Web Title : ADDITIONAL COLLECTOR FRANK NOBLE INSPECTS THE FAT SALE SITES AT KATANGI AND TIRODI