नाम वापसी के बाद मलाजखंड में 75 एवं बैहर में 60 प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आबंटित, बैहर वार्ड क्रमांक 11 में यशवंती गुड्डा मरकाम निर्विरोध निर्वाचित

बालाघाट. नगर पालिका परिषद मलाजखंड एवं नगर परिषद बैहर के निर्वाचन-2022 में आज 15 सितम्बर को नाम वापसी की अंतिम तिथि थी. नाम वापसी के लिए निर्धारित समय दोपहर 03 बजे तक मलाजखंड में 09 एवं बैहर में 04 प्रत्याशियों ने अपने नाम वापस ले लिये है. नाम वापसी के बाद शेष बचे प्रत्याशियों को रिटर्निंग आफिसर द्वारा चुनाव चिन्ह आबंटित कर दिये गये है. इसके साथ ही प्रत्याशियों से कहा गया है कि वे आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन करें.

नगर पालिका परिषद मलाजखंड के 24 पार्षदों के निर्वाचन के लिए कुल 88 प्रत्याशियों द्वारा अपने नाम निर्देशन पत्र जमा किये गये थे. 13 सितम्बर को जांच के दौरान जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत नहीं कर पाने के कारण निर्दलीय माया वरकड़े, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रिती कुमरे, निर्दलीय बिरसिंह एवं आम आदमी पार्टी के प्रकाश उईके का नाम निर्देशन पत्र निरस्त कर दिया गया है. आज 15 सितम्बर को वार्ड क्रमांक-03 से कविता कुंजाम, वार्ड क्रमांक-06 से मोहम्मद मुदस्सिर, वार्ड क्रमांक-09 से राहुल मेरावी, वार्ड क्रमांक-16 से अब्दुल नुवैद खान, वार्ड क्रमांक-17 से कृष्णा लाहोरी, वार्ड क्रमांक-19 से विजय वल्के, वार्ड क्रमांक-23 से रंजीता नेताम व लक्ष्मी पन्द्रे एवं वार्ड क्रमांक-24 से सोमेश्वरी ठाकरे ने अपना नाम वापस ले लिया है. इस पर नगर परिषद मलाजखंड में 24 पार्षदों के लिए अब कुल प्रत्याशी 75 मैदान में रह गये है. रिटर्निंग आफिसर श्रीमती ज्योति ठाकुर ने इन प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आबंटित कर दिये है.

नगर परिषद बैहर के 15 पार्षदों के निर्वाचन के लिए कुल 66 प्रत्याशियों द्वारा अपने नाम निर्देशन पत्र जमा किये गये है. 13 सितम्बर को जांच के दौरान वार्ड क्रमांक-14 की प्रत्याशी रेखा भगत का नाम निर्देशन पत्र अन्य पिछड़ा वर्ग का मध्यप्रदेश के प्राधिकृत अधिकारी द्वारा जारी प्रस्तुत नहीं कर पाने के कारण निरस्त कर दिया गया है. आज 15 सितम्बर को 04 प्रत्याशियों वार्ड क्रमांक-06 से लक्ष्मी पनरिया, वार्ड क्रमांक-08 से संगीता उईके, वार्ड क्रमांक-11 से रानी अहिरवार एवं वार्ड क्रमांक-13 से संध्या मरकाम ने अपना नाम वापस ले लिये गये है. नाम वापसी के बाद वार्ड क्रमांक-11 में मात्र एक उम्मीदवार होने से वहां का प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो गया है. 14 वार्ड में कुल 60 उम्मीदवार है. इस प्रकार नगर परिषद बैहर में 14 पार्षदों के लिए अब कुल 60 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गये है. जिसमें 30 महिला एवं 30 पुरुष उम्मीदवार है. रिटर्निंग आफिसर श्री तन्मय वशिष्ठ शर्मा ने नाम वापसी के बाद शेष बचे 60 प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आबंटित कर दिये है.

Web Title : AFTER WITHDRAWAL OF NOMINATIONS, 75 CANDIDATES WERE ALLOTTED ELECTION SYMBOLS IN MALAJKHAND AND 60 CANDIDATES IN BAIHAR, YASHWANTI GUDDA MARKAM WAS ELECTED UNOPPOSED IN BAIHAR WARD NUMBER 11.