प्राध्यापकों की परीविक्षा समाप्त की जाये, अजाक्स ने सौंपा ज्ञापन

बालाघाट. नियमानुसार दो वर्षों की परीवीक्षा अवधि समयावधि समाप्त होने के बावजूद जिले के लगभग 80 और प्रदेश के कुल 439 प्राध्यापक ऐसे हैं जिनका नियमानुसार 2 वर्ष का कार्यकाल समाप्त होने के बावजूद विभाग द्वारा इनकी परीवीक्षा अवधि समाप्त नहीं की गई है. जिससे इन्हें वित्तीय तथा प्रशासनिक वरिष्ठता का नुकसान हो रहा है.

ऐसे में मध्यप्रदेश अजाक्स उच्च शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रतिनिधिमंडल ने वित्तीय हानि से बचने तथा नियमानुसार समय सीमा में परीवीक्षा अवधि समाप्त कराने बालाघाट विधायक तथा पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष को सर्किट हाउस में ज्ञापन सौंपा.

इस दौरान संगठन के प्रांतीय संयुक्त सचिव नरेन्द्र डोगरे, अजाक्स जिला अध्यक्ष डॉ. घनश्याम परते के साथ जिले के विभिन्न महाविद्यालयों से पहुॅंचे प्राध्यापक राकेश पटले, डॉ. आर. एन. झारिया, डॉ. गजानंद कटरे, खिलेश्वर ठाकरे, डॉक्टर संजय बिसेन, डॉ. प्रदीप गजभिए, डॉ. राकेश चौरे,  मोहनीष इड़पाचे, डॉ. हेमंत मंडाले सहित अन्य उपस्थित थे. भेंट में इस परिचर्चा के दौरान श्री बिसेन ने संगठन के प्रांतीय पदाधिकारियों के सहित राजधानी क्षेत्र भोपाल में भी मिलकर अपना पक्ष स्पष्ट करने हेतु कहा ताकि समय सीमा में कार्यवाही सुनिश्चित कर ज्ञान का प्रकाश फैलाने वाले प्राध्यापकों को उचित लाभ दिलाया जा सके.

नरेन्द्र कुमार डोंगरे ने नियुक्त प्राध्यापकों की कई कर्मचारियों की परीविक्षा अवधि खत्म कर दी गई. जबकि बैकलॉग भर्ती के कर्मचारियों की अब तक परीविक्षा अवधि खत्म नहीं की गई है. जिससे उन्हंे आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है. जिससे उन्हें नुकसान उठाना पड़ रहा है. उन्होंने मांग की कि उच्च शिक्षा विभाग से महाविद्यालय मे प्राध्यापकों की परीविक्षा अवधि को समाप्त करने का आदेश प्रसारित किया जायें. ताकि प्राध्यापकों को समस्याओं का सामना ना करना पड़े. अवसाद में युवा अधिवक्ता की आत्महत्या और पुलिस एवं प्रशासन कार्यवाही के खिलाफ अधिवक्ता


Web Title : AJAX SUBMITS MEMORANDUM TO END PROFESSORS PROBATION