परसवाड़ा में विशेष सहयोगी दस्ता भर्ती में के लिए चयनित आवेदकों ने लगाई दौड़, दिया इंटरव्यु

परसवाड़ा. पुलिस मुख्यालय मध्यप्रदेश भोपाल के निर्देशानुसार जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र मे नक्सल उन्मुलन अभियान अंतर्गत नक्सल प्रभावित ब्लॉक परसवाङा, बैहर, बिरसा, किरनापुर और लांजी के लिये विशेष सहयोगी दस्ता भर्ती के लिये मंगलवार की प्रातः दक्षता परीक्षा, परसवाड़ा के रानी दुर्गावती महाविद्यालय ग्राउंड लिंगा में आयोजित  किया गया. जहां आवेदनों से चयनित 45 अभ्यर्थियों में 41 अभ्यार्थियो का टेस्ट लिया गया है.

यह पहला मौका है, जब इस तरह की भर्ती परीक्षा विकासखंड स्तर पर आयोजित की गई है. भर्ती स्थल पर अभ्यार्थियों के स्वास्थ्य और अन्य आवश्यकता के लिए सुविधायें की गई थी. मंगलवार कि सुबह 6. 30 से जिले के पुलिस कप्तान समीर सौरभ की मौजूदगी मे परीक्षा कराई गई.         पुलिस कप्तान समीर सौरभ ने बताया कि विशेष सहयोगी दस्ता भर्ती अभियान अंतर्गत जो बालाघाट जिले को 80 पद दिये गये है उसी के संदर्भ मे आज परसवाङा विकासखण्ड मे शारीरिक दक्षता परीक्षण और उसके बाद इंटरव्यू किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि जो अभ्यार्थी दौड़ निकाल लेते है, उनका एक इंटरव्यू होगा. जिसके बाद जिले की मेरिट सूची तैयार की जायेग. उन्होंने बताया कि जिले को 80 पद दिये गये है और बालाघाट जोन के लिये 150 पद है जिन अभ्यार्थियों का जैसा जिसका परफार्मेंस रहेगा वैसा सिलेक्शन किया जायेगा. उन्होंने कहा कि विशेष सहयोगी दस्ता से नक्सल उन्मूलन अभियान में अच्छी सफलता मिलेगी और सहयोग मिलेगा.  


Web Title : APPLICANTS SELECTED FOR SPECIAL ASSISTANT SQUAD RECRUITMENT IN PARASWADA, GIVE INTERVIEW