असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस के चेयरमेन पद से बाहन किए गए आशुतोष बिसेन

बालाघाट. संगठनात्मक निष्क्रियता के आरोप में अखिल भारतीय असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस के राष्ट्रीय चेयरमेन डॉ. उदित राज ने मध्यप्रदेश असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस के प्रदेश चेयरमेन पद से आशुतोष बिसेन को बर्खास्त कर बाहर कर दिया है. भले ही संगठनात्मक तौर से उन्हें पार्टी ने निष्क्रिय बताकर संगठन से बाहर का रास्ता दिखाया हो लेकिन वास्तविकता कुछ और है, चूंकि प्रदेश में विधानसभा चुनाव में कटंगी से कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ बगावती तेवर दिखाते हुए कांग्रेस नेत्री श्रीमती केशर बिसेन ने चुनावी मैदान में निर्दलीय फार्म जमा कर दिया है. जिसका पूरे नेतृत्व और भूमिका में पुत्र आशुतोष बिसेन है. जो माताजी का साथ देकर पार्टी विरोधी गतिविधियो में संलिप्त है, जिसकी शिकायत के बाद यह कार्यवाही अखिल भारतीय स्तर पर की गई है. हालांकि कटंगी में पार्टी विरोधी काम करने के मामले में तीन ब्लॉक अध्यक्षों से पद सहित आशुतोष बिसेन से कांग्रेस ने अब चेयरमेन पद भी छिन लिया है.


Web Title : ASHUTOSH BISEN REMOVED AS CHAIRMAN OF UNORGANISED WORKERS AND EMPLOYEES CONGRESS