आश्वासन निकला चुनानी लालीपाप तो भुगतना पड़ेगा परिणाम, आंदोलन करेंगे हनुमान चौक के व्यापारी

बालाघाट. नगरीय निकाय चुनाव की घोषणा होने के बाद से ही सालों से जलभराव की समस्या से ग्रसित हनुमान चौक के रहवासी लगातार चुनाव से दूरी बनाने की बात कह विरोध प्रदर्शन कर रहे है. जिसके चलते ही अब हनुमान चौक कांग्रेस एवं बीजेपी दोनो ही राष्ट्रीय पार्टी के लिए चुनावी मुद्दा बन चुका है और इसका समाधान नहीं हो पाया तो नगरीय चुनाव में इसका खामियाजा भी भाजपा को उठाना पड़ सकता है, कारण पिछले दो कार्यकाल से नगर परिषद की सत्ता पर भाजपा का कब्जा रहा है. जिससे से लोगों में अधिक असंतोष देखने को मिल रहा है. इसकी जानकारी लगते ही विगत दिनों ही पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष एवं लांजी विधायक हिना कावरे ने हनुमान चौक के लोगों को मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर कांग्रेस का साथ देने पर समस्या का समाधान करने की बात कहीं है, वहीं अब भाजपा के प्रति लोगों की नाराजगी को दूर करने के लिए मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग अध्यक्ष एवं बालाघाट विधायक गौरीशंकर बिसेन ने कमान संभाल ली है.  

व्यापारियों के बीच पहुंचे आयोग अध्यक्ष ने हनुमान चौक में व्यापारियों के संगठनों के पदाधिकारियों की बैठक ली है. इस दौरान उन्होंने सभी की बातों को सुनने के बाद हनुमान चौक से पानी निकासी की तात्कालिक व्यवस्था करने के लिए इंजीनियर, ठेकेदार, एसडीएम, मुख्य नगर पालिका अधिकारी समेत अन्य 17 लोगों की समिति बनाई है, जो आठ दिनों के अंदर हनुमान चौक की पानी की निकासी की तात्कालिक समस्या का समधान कैसे करना है, इस पर कार्य करेगी. इस दौरान उन्होंने नपा प्रबंधन से ये भी कहा कि पानी निकासी के लिए किसी स्थान पर निर्माण की आवश्यकता होगी तो वे खुद राशि भी खर्च करेंगे.  

बैठक के दौरान व्यापारियों द्वारा की गई शिकायत की नगर पालिका का अमला आता तो है, लेकिन नालों की उपर-उपर सफाई कर चला जाता है जिससे नाला में गदंगी जमा हो गई और निकासी न होने से ही ये समस्या उत्पन्न हुई है. इस पर आयोग अध्यक्ष ने नपा के अमले से कहा कि सफाई के नाम सिर्फ फोटो खिचाने से काम नहीं चलेगा अमले को हकीकत में नालों की सफाई बेहतर हो इसके लिए ध्यान देना पड़ेगा.  

बैठक के उपरांत व्यापारी पूर्ण रुप से संतोष की स्थिति में नहीं है, यहां अनिल शर्मा सहित अन्य ने कहा कि उन्हें आश्वासन दिया गया है कि तात्कालिक समाधान के साथ ही स्थाई समाधान किया जाएगा लेकिन ये समस्या आज कल की नहीं बल्कि वर्षो पुरानी है. ऐसी स्थिति में सिर्फ चुनाव को ध्यान रखते हुए उन्हें आश्वस्त किया गया होगा और ये आश्वासन सिर्फ कोरा चुनावी लालीपाप निकलता तो व्यापारी भी शांत नहीं बैठेंगे और उग्र आंदोलन करेंगे जिसकी जिम्मेदारी आश्वासन देने वालों की होगी. वहीं श्रेयांश वैध ने बताया कि आयोग अध्यक्ष ने आश्वस्त किया है कि वे हनुमान चौक की तात्कालिक जलभराव की समस्या के समाधान के लिए समिति बनाई गई है, जो जल्द ही पानी निकासी के लिए कार्य करेगी बावजूद इसके अभी व्यापारियों ने अपने निर्णय को बदला नहीं है और व्यापारियों की बैठक के बाद ही निर्णय को लेकर चर्चा की जाएगी.  

बैठक के बाद आयोग अध्यक्ष ने व्यापारी एवं नगर पालिका के अमले के साथ हनुमान चौक का भ्रमण किया और इस दौरान उन्हें उन स्थानों पर ले जाया गया, जहां से पानी की निकासी नहीं हो पा रही है. जिसके कारण ही जलभराव की स्थिति निर्मित हो रही है. इस दौरान चैंबर आफ कामर्स के अध्यक्ष अभय सेठिया, अनुराग जायसवाल, सत्यनारायण अग्रवाल, सुरजीत सिंह ठाकुर, मुख्य नगर पालिका अधिकारी सतीश मटसेनिया, स्वास्थ्य शाखा प्रभारी सूर्यप्रकाश उके सहित अन्य व्यापारी मौजूद रहे.

हालांकि खास बात यह रही कि अपने ही पार्टी के नपाध्यक्ष के कार्यकाल मंे हनुमान चौक में बनाये गये नाला निर्माण को आयोग अध्यक्ष ने अपूर्ण बताया. जिससे साफ है कि पूर्व नपाध्यक्ष द्वारा कराया गया निर्माण अपूर्ण करवाया गया, जिसके कारण आज व्यापारियों को परेशान होना पड़ रहा है.

आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन ने प्रेस से चर्चा करते हुए कहा कि हनुमान चौक में जलभराव की समस्या के तात्कालिक समाधान के लिए व्यापारी, इंजीनियर, एसडीएम एवं सीएमओ की टीम बनाई गई है, जो क्षेत्र का भ्रमण कर जलभराव ने हो इसके लिए समाधान निकालेंगे. साथ ही स्थाई समाधान के लिए ड्रैनेज सिस्टम बनाया जायेगा. यह कार्य भी जल्द पूरा किया जाएगा इसके लिए अमृत-दो योजना में बालाघाट शामिल हो चुका है. हनुमान चौक में नाला एवं नालियों का अपूर्ण निर्माण के कारण ये समस्या उत्पन्न हो रही है.


Web Title : ASSURANCE TURNED OUT CHUNANI LALIPAP THEN WILL HAVE TO SUFFER THE RESULT, TRADERS OF HANUMAN CHOWK WILL AGITATE