अयांस ने इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज कराया नाम

वारासिवनी. नगर के व्यापारी संघ अध्यक्ष जुगलकिशोर खंडेलवाल के चार साल के नाती अयांस साकुनिया ने अपनी प्रतिभा एवं सफलता से वारासिवनी एवं झारसुकडा का नाम गौराविंत किया है. मासूम अयान्स ने अपनी मातृभाषा प्रेम को अपने शब्दो की प्रतिभा के माध्यम से प्रदर्षित कर अपना नाम इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड मंे दर्ज कराया है.

व्यापारी संघ के अध्यक्ष जुगलकिशोर खंडेलवाल ने बताया कि उनके नाती अयांस ने ऑनलाईन में इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड की टीम के समक्ष एक हजार हिंदी षब्द पूर्ण मात्राओ सहित बिना गलती के पढ़कर देष के मषहूर इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड में अपना नाम दर्ज करा लिया है. अयांस साकुनिया ने प्रतिनिधी से चर्चा में बताया कि इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड के बाद उसका अगला लक्ष्य वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड मे अपना नाम दर्ज कराना है. जिसकी तैयारी उसकी तरफ से प्रारंभ कर दी गई है. दूसरी ओर अयान्स साकुनिया की सफलता पर उनके करीबी रिष्तेदारो सहित षुभचिंतको ने बधाई प्रेषित की है.


Web Title : AYANCE REGISTERS NAME IN INDIA BOOK OF RECORDS