परसवाड़ा में सामाजिक सहयोग से आयुष मंत्री कावरे लगवा रहे क्रांतिकारियों की प्रतिमाएं

बालाघाट. आयुष मंत्री रामकिशोर नानो कावरे परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में सामाजिक सहयोग से क्रांतिकारियों एवं जननायकों की प्रतिमा लगवा रहे हैं.  सामाजिक सहयोग से परसवाड़ा विधानसभा के टिकरिया में रानी दुर्गावती, खुरमुंडी में रानी दुर्गावती, भिलेवानी परसाटोला में रानी दुर्गावती, डोंगरिया में राजा शंकर शाह कुंवर रघुनाथ शाह, नाटा में बिरसा मुंडा, परसवाड़ा कॉलेज में रानी दुर्गावती मुरझड़ में राजा दलपत शाह,खामटोला में राजा शंकरशाह कुंवर रघुनाथशाह, खारा मे राजा भोज, देवरी में राजा भोज,कोसमी मे वीर नारायण सिंह बिझवार, पुजारीटोला (अरनामेटा) मे रानी दुर्गावती, देवसर्रा (सकरी) मे रानी दुर्गावती, पादरीगंज मे बिरसामुंडा, लामता में बिरसामुंडा, भोंडवा मे राजा शंकर शाह कुंवर रघुनाथ शाह की प्रतिमा की स्थापना की जा रही है.

शनिवार को ग्राम देवरी में राजा भोज की प्रतिमा स्थापना के अवसर पर मंत्री कावरे ने संबोधन में कहा कि परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में महापुरुषों एवं जननायकों की प्रतिमा स्थापित किए जाने के पीछे मंशा यह है कि आने वाली पीढ़ी एवं वर्तमान पीढ़ी महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लें. साथ ही उनके बताएं मार्ग पर चलकर समाज और देश के विकास में योगदान दें. महापुरुषों की जयंती एवं पुण्यतिथि के अवसरों पर समाज द्वारा कार्यक्रमों का आयोजन होना चाहिए. जिससे महापुरुषों के व्यक्तित्व और कृतित्व को याद दिलाया जा सके. उनके जीवन के विविध पक्ष नई पीढ़ी के लिए हमेशा से प्रेरणादायक रहे हैं. विचारों एवं आदर्शों का प्रचार प्रसार करना होगा, तभी देश सही दिशा में आगे बढ़ पाएगा. इसी उद्देश्य से हमने सामाजिक सहयोग से प्रतिमा लगाने का अभियान चलाया है.


Web Title : AYUSH MINISTER INSTALLS STATUES OF REVOLUTIONARIES WITH SOCIAL SUPPORT IN PARASWADA