खराब परीक्षा परिणाम को लेकर बीए, बीएससी फर्स्ट ईयर के छात्र, छात्राओ ने आक्रोश व्यक्त

बालाघाट. छिंदवाड़ा यूनिवर्सिटी द्वारा महाविद्यालय के छात्र, छात्राओं के परीक्षा परिणाम में अधिकांश छात्र, छात्राओं को फेल और पूरक दिये जाने के मामले अब आम हो गये है, बावजूद इसके यह समस्या सुलझ नहीं है, एक बार फिर छिंदवाड़ा यूनिवर्सिटी द्वारा बीए एवं बीएसएसी के घोषित किये गये परीक्षा परिणाम में 80 प्रतिशत छात्र, छात्राओं को फेल कर दिये जाने से आक्रोशित छात्र, छात्राओं ने 10 अप्रैल को कॉलेज परिसर में प्रदर्शन किया और महाविद्यालय प्रबंधन को परीक्षा परिणाम की समस्या से अवगत कराया. इसके साथ ही छात्र, छात्राओं ने यूनिवर्सिटी को भी पत्र लिखा है और परीक्षा परिणाम में सुधार नहीं करने पर आगामी 13 अप्रैल को छिंदवाड़ा में यूनिवर्सिटी का घेराव करने की चेतावनी दी है.

जिले के अग्रणी महाविद्यालय शासकीय जटाशंकर त्रिवेदी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के बीए और बीएससी प्रथम वर्ष के छात्र, छात्राओं ने यूनिवर्सिटी द्वारा जारी किये गये परीक्षा परिणाम को लेकर असंतोष जाहिर करते हुए अपना विरोध जाहिर किया. ओबीसी महासभा छात्र मोर्चा अध्यक्ष आदित्य राहंगडाले ने बताया कि खराब परीक्षा परिणाम, छिंदवाड़ा यूनिवर्सिटी की परंपरा बन गई है, पहले सेकंड और थर्ड ईयर के परीक्षा परिणाम खराब आये थे. जिस पर छात्र, छात्राआंे द्वारा आवाज बुलंद किये जाने पर परीक्षा परिणाम में सुधार किया गया. वहीं अब बीए एवं बीएससी फर्स्ट इयर के परीक्षा परिणाम में अधिकांश छात्र, छात्राओ को फेल कर दिया गया है. जिससे छात्र, छात्रायें मानसिक रूप से परेशान है, इस मामले में महाविद्यालय प्रबंधन का कहना है कि हमने यूनिवर्सिटी को पत्र लिख दिया है. उन्होंने कहा कि यदि जल्द ही परीक्षा परिणाम में सुधार नहीं किया जाता है तो 13 अप्रैल को जिले के विद्यार्थी, छिंदवाड़ा में यूनिवर्सिटी का घेराव करेंगे. छात्रा शालिनी लिल्हारे ने बताया कि परीक्षा परिणाम में छात्र, छात्राओं को एक-दो नंबर दिये गये है. जिससे पता चलता है कि कापियों का मूल्यांकन अच्छे से नहीं किया गया. हमारी मांग है कि कापियों की पुनः जांच हो और परीक्षा परिणाम में सुधार किया जाये.


Web Title : BA, BSC FIRST YEAR STUDENTS EXPRESS ANGER OVER POOR EXAM RESULTS