ग्रामीण क्रिकेट प्रतिभाओं को तरश रहा बीसीएल, सात सालों से हो रहा आयोजन, भरवेली क्षेत्र के ग्रामों के खिलाड़ी दिखा रहे जौहर

बालाघाट. सात वर्ष से अनवरत भरवेली क्रिकेट लीग (बीसीएल) क्रिकेट टूर्नामेंट समिति क्षेत्र अंतर्गत ग्रामों में छिपी क्रिकेट प्रतिभाओं को तराशने का काम कर रहा है. जिससे कई प्रतिभाओ को क्रिकेट खेल में आगे बढ़ने का अवसर मिला है. प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी बीसीएल क्रिकेट टूर्नामेंट समिति द्वारा 30 नवंबर से 17 दिसंबर तक क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. जिसके दूसरे दिन खेले गये मैचो में प्रतिद्वंदी टीमों के बीच कड़ा संघर्ष देखने को मिला.

बीसीएल क्रिकेट टूर्नामेंट समिति के प्रमुख अलमास पटेल ने बताया कि अक्सर ग्रामीण प्रतिभाओं को बड़े मैदानो में अपनी क्रिकेट खेल प्रतिभा दिखाने का अवसर नहीं मिलता था. जिसके चलते सात वर्ष पूर्व ग्रामीण क्षेत्र की क्रिकेट प्रतिभाओं को अवसर दिलाने के लिए बीसीएल की शुरूआत की गई और सात सालों से यह आयोजन अनवरत रूप से चला आ रहा है. जिससे ग्रामीण क्रिकेट प्रतिभाओ को आगे आने का अवसर मिल रहा है. इस वर्ष भी बीसीएल क्रिकेट टूर्नामेंट समिति द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. जिसमंे भरवेली क्षेत्र अंतर्गत ग्रामों की टीमें ही शामिल हो रही है. जिनके बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिल रही है. उन्होंने बताया कि गत 30 नवंबर से प्रारंभ क्रिकेट प्रतियोगिता का 17 दिसंबर को फायनल मैच खेला जायेगा.  

Web Title : BCL IS PROMOTING RURAL CRICKET TALENT, ORGANIZING FOR SEVEN YEARS, PLAYERS FROM VILLAGES OF BHARVELI AREA ARE SHOWING JOHAR