भाजयुमो ने किया पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का पुतला दहन

बालाघाट. जन्मदिन पर मंदिर की आकृति पर हनुमान जी का चित्र लगा केक काटने के बाद से पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भाजपा के निशाने पर है, जिसमंे अब भाजयुमो भी कूद गया है. कमलनाथ पर हिन्दु विरोधी होने का आरोप लगाते हुए भाजयुमो ने 20 नवंबर को नगर के काली पुतली चौक मंे पुतला दहन किया.  

नगर अध्यक्ष जैनेन्द्र कटरे के नेतृत्व में भाजयुमो पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया. इस दौरान भाजयुमो अध्यक्ष जैनेन्द्र कटरे ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ अपने पर मंदिर की प्रतिकृति वाला केक काटते है जो हिन्दु धर्म की आस्था के साथ खिलवाड़ है. प्रदेश में छलकपट की राजनीति कर रहे कमलनाथ के जन्मदिन पर भगवान का मंदिर और हनुमान जी का चित्र लगा केक को काटकर साबित कर चुके है कि वह हिन्दु विरोधी लोगों के साथ ही. जिनका हिन्दु समाज और भाजयुमो कड़ा विरोध दर्ज करता है. उन्होंने कहा कि हम आस्था के प्रतिक भगवान का मंदिर और भगवान हनुमान जी का चित्र लगा केक काटने से धर्म पर कुठाराघात को लेकर आज भाजयुमो ने उनका पुतला फूंका है.


Web Title : BJYM BURNS EFFIGY OF FORMER CM KAMAL NATH