बालाघाट-भंडारा मार्ग नेशनल हाईवे घोषित,जिले के इतिहास बदलने वाला साबित होगा मार्ग-जायसवाल, केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी का जताया आभार

वारासिवनी. भारत सरकार के केंद्रीय सड़क भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का बालाघाट जिले को पर्यटन, व्यापार, व्यवसाय की दृष्टि से नागपुर से जोड़ने वाली सड़क भंडारा-तुमसर-मोहाडी-बालाघाट को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने पर पूर्व खनिज मंत्री एवं वर्तमान खनिज निगम अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल आभार व्यक्त किया हैं. गौरतलब है कि लगभग 18 माह पूर्व प्रदीप जायसवाल ने खनिज मंत्री रहते केंद्रीय सड़क एवं भूतल परिवहन विभाग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर उनसे मध्यप्रदेश-महाराष्ट्र एवं छत्तीसगढ़ की सीमा से लगी बहुप्रतीक्षित सड़क जो बालाघाट जिले को महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ से सीधे जोड़ती है जो पर्यटकों और व्यापारिक हितों की दृष्टि से भविष्य में जिले के व्यापार व्यवसाय एवं टूरिज्म को बढ़ावा देगी, इस सड़क को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने मांग की थी. साथ ही घोटी-धापेवाड़ा के बीच वैनगंगा पुल के निर्माण कार्य की भी मांग रखी थी. जिससे जिला बालाघाट एवं वारासिवनी-खैरलांजी विधानसभा क्षेत्र तथा प्रदेश के लोगो के लिए आवश्यक बताया था. जिस पर केंद्रीय सड़क भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी द्वारा तत्कालीन खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल को भंडारा-मोहाडी-तुमसर-बालाघाट सड़क निर्माण कार्य अतिशीघ्र स्वीकृत करने आश्वस्त किया किया था.  

कोरोना संक्रमण काल के कारण प्रक्रिया एवं प्रशासनिक स्वीकृति में विलंब हुआ. देर ही सही पर केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा केंद्रीय सड़क निधि से इस कार्य को प्रस्तावित कर दिया है. जिससे निश्चित तौर पर मध्यप्रदेश एवं महाराष्ट्र में एयरपोर्ट, यापार एवं पर्यटन विशेष कर वारासिवनी खैरलांजी क्षेत्र एवं पूरे बालाघाट जिले को पूर्ण लाभ मिलेगा. विधायक प्रदीप जायसवाल ने बालाघाट जिले एवं अपने विधानसभा क्षेत्र वासियो को दिलाई विकास की बड़ी सौगात जिसको लेकर सभी ने हर्ष प्रकट कर आभार जताया है.  

उक्त नेशनल मार्ग बनने से जहां क्षेत्रवासी एवं व्यापारी सीधे देश के महानगरों से जुड़ जायेगें. जिससे भविष्य में व्यापार एवं पर्यटन और एयरपोर्ट को बढ़ावा मिलेगा और नागपुर से सीधे जुड़ जायेगा. वही बालाघाट जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध कान्हा नेशनल पार्क में आने वाले सैलानियों के लिए बहुत ही सुगम मार्ग बन जायेगा. जिससे भविष्य में जिले का व्यवसाय एवं व्यापार को बढ़ावा मिलेगा.

विधायक जायसवाल ने केन्द्रीय मंत्री गडकरी से जिले के घोटी एवं महाराष्ट्र के धापेवाड़ा के बीच वैनगंगा नदी पर वृहद( उच्चस्तरीय) पुल का निर्माण की मांग की थी. जिससे भविष्य में जिले का व्यवसाय व व्यापार को लाभ मिलेगा. घोटी से धापेवाड़ा के बीच पुल का प्राक्कलन को पूर्व में ही तैयार करवाकर केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय दिल्ली भेजा जा चुका है, जो प्रस्तावित है शीघ्र ही इस कार्य की भी घोषणा भविष्य में होगी. बालाघाट जिले वासियों सहित विधानसभा क्षेत्र वारासिवनी-खैरलांजी की समस्त जनता ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ खनिज निगम अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल के प्रति आभार प्रगट किया है.

पूर्व खनिज मंत्री एवं वर्तमान खनिज निगम अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल ने भंडारा-तुमसर-मोहाडी-बालाघाट को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने पर क्षेत्रवासियों की ओर से केंद्रीय सड़क भूतल परिवहन मंत्री भारत सरकार नितिन गडकरी का आभार व्यक्त करते हुए कहा यह खुशी की बात है कि केन्द्रीय मंत्री गडकरी जी ने उनके द्वारा की गई मांग को गंभीरता से लेते हुए स्वीकृत किया है. क्यांेकि जिले का विकास कही न कही मुख्य मार्गों एवं वायु मार्ग की कनेक्टिविटी न होने का कारण पिछड़ा है. जिसके कारण जिले में बडे़ उद्योगपति उद्योग लगाने से कतराते रहे है. जिले में बड़े उद्योग न होने के कारण मजदूरों एवं युवाओं को रोजगार की तलाश में अन्य राज्यों एवं महानगरों की ओर पलायन करना पड़ता है. जिले का कोई प्रतिनिधि या जिम्मेदारों ने इस विषय को लेकर कभी पहल नही की. इसी बात को लेकर मैंने केन्द्रीय मंत्री गडकरी जी से भेंट कर यह मांग रखी. जिसे गंभीरता से लेते हुए स्वीकृत किया. इस मार्ग राष्ट्रीय मार्ग घोषित हो जाने के बाद जिले का संपर्क देश के मुख्य मार्गो से हो जायेगा. जिससे क्षेत्रवासियों को देश एवं विदेश जाने आने एवं देश विदेश से आने वालों का सीधा संपर्क जिले हो जायेगा. भविष्य मे कान्हा नेशनल पार्क मे सैलानियों, उद्योगपतियों को उद्योग लगाने एवं क्षेत्रवासियों को व्यापार मे ईजाफा होगा. कुल मिलाकर यह मार्ग जिले के इतिहास बदलने वाला साबित होगा.


Web Title : BALAGHAT BHANDARA ROUTE DECLARED AS NATIONAL HIGHWAY, WILL PROVE TO BE A CHANGE IN THE HISTORY OF THE DISTRICT: JAISWAL, UNION MINISTER NITIN GADKARI EXPRESSES GRATITUDE