बालाघाट की पहली महिला विधायक ऑटो से पहुंची पीसीसी कार्यालय, विधायक के खिलाफ माहौल से मिली जीत-अनुभा

बालाघाट. भले ही यह घटना बालाघाट की नहीं हो लेकिन बालाघाट विधानसभा की पहली महिला विधायक निर्वाचित होने के बाद श्रीमती अनुभा मुंजारे, पहली बार भोपाल पहुंचने पर वे ऑटो से पीसीसी कार्यालय पहुंची. गौरतलब हो कि प्रदेश में कांग्रेस की अधिकांश सीटो पर हार के बाद प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने प्रदेश के सभी निर्वाचित और पराजित प्रत्याशियों को भोपाल के पीसीसी कार्यालय में समीक्षा बैठक में बुलाया था. जिसमें बालाघाट जिले से बालाघाट विधायक श्रीमती अनुभा मुंजारे, परसवाड़ा विधायक मधु भगत और वारासिवनी विधायक विवेक विक्की पटेल, भोपाल गए थे. जबकि संजय उइके और हीना कावरे भोपाल नहीं गए.  

विधायक निर्वाचित होने के बाद पहली बार भोपाल पहुंची बालाघाट विधानसभा की विधायक श्रीमती अनुभा मुंजारे, जब ऑटो से पीसीसी कार्यालय पहुंची तो वहां मौजूद मीडियाकर्मियों ने उन्हें घेर लिया और ऑटो से पीसीसी कार्यालय पहुंचने पर सवाल किए. मीडिया के सवालो का जवाब देते हुए विधायक श्रीमती अनुभा मुंजारे ने कहा कि 04 दिसंबर को देररात तक चले विजय जुलुस के समापन पर उन्हें पता चला कि भोपाल में बैठक है, जिसके चलते वह नागपुर तक गाड़ी से पहुंची थी, जहां से वह संपर्क क्रांति ट्रेन से भोपाल पहुंची और भोपाल स्टेशन से ऑटो से वह पीसीसी कार्यालय पहुंची है. उन्होंने महाकौशल के कद्दावर नेता, 07 बार के विधायक, दो बार के सांसद और सत्ता एवं संगठन में महत्वपूर्ण पदो पर रहे केबिनेट मंत्री गौरीशंकर बिसेन को हराए जाने के सवाल पर कहा कि बीते कुछ समय से केबिनेट मंत्री गौरीशंकर बिसेन का बड़बोलापन, अधिकारियों को अपमानित करना, क्षेत्र के विकास को अवरूद्ध करना और यह दंभ होना कि उन्हें कोई नहीं हरा सकता, यह सब उनके खिलाफ रहा है और जो माहौल बना, उसमें जनता ने विकास नहीं होने और काम नहीं करने वाले नेता के खिलाफ मुझे जनादेश दिया. उन्होने कहा कि मैं काम करने पर विश्वास रखती हुॅं, विधानसभा क्षेत्र की जनता की आवाज सडत्रक से सदन तक उठाई जाएगी. क्षेत्र का चहुंमुखी विकास और काम करके हमें दिखाना हैं. मुझे पूरा विश्वास है कि महिला सशक्तिकरण के इस दौर में मेरे वरिष्ठो का आशीर्वाद मुझे विधायकी कार्यकाल के दौरान मिलेगा. 06 महिने पहले इसी पीसीसी कार्यालय में मुझे कांग्रेस का सिपाही बनाकर जो विश्वास कमलनाथजी ने मुझ पर जताया था, आज मैं उस विश्वास पर खरी उतरी हुॅं.  


Web Title : BALAGHATS FIRST WOMAN MLA REACHES PCC OFFICE IN AUTO, WINS AGAINST MLA