नगरीय निकाय निर्वाचन की मतगणना के दौरान मोबाइल उपयोग पर प्रतिबंध, बालाघाट के 21 पार्षद प्रत्याशियों को नोटिस जारी

बालाघाट. मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा नगरीय निकाय आम निर्वाचन की मतगणना के दौरान मोबाइल के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने के निर्देश जारी किए गए हैं. आयोग का मानना है कि नगरीय निकायों के आम निर्वाचनों की मतगणना के दौरान मोबाइल फोन का उपयोग मतगणना कार्य में बाधक होता है तथा मतगणना कार्य की गोपनीयता भंग होने की संभावना बनी रहती है. आयोग द्वारा मतगणना भवन परिसर में मोबाइल फोन का उपयोग पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया है, निर्वाचन पर्यवेक्षण हेतु आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक उक्त प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे ताकि वे आयोग से सतत संपर्क में बने रहें.

मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव श्री राकेश सिंह के द्वारा जारी पत्र में उल्लेख है कि निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थी तथा उसके निर्वाचन अभिकर्ता के मतगणना स्थल पर प्रवेश के दौरान जांच की जाए यदि कोई अभ्यर्थी या उसका निर्वाचन अभिकर्ता या गणन अभिकर्ता मतगणना स्थल पर मोबाइल लाता है तो उसे प्रवेश न दिया जाए. इस संबंध में सभी अभ्यर्थियों, मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को पूर्व में ही अवगत कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं. जिला निर्वाचन अधिकारी एवं मतगणना कार्य से संबंधित अधिकारियों द्वारा आयोग से संपर्क हेतु मतगणना स्थल के समीप ही एक कक्ष में दूरभाष स्थापित किए जाने की व्यवस्था पूर्व से ही की जाती रही है. इसका उपयोग आयोग से संपर्क हेतु किया जाएगा.

बालाघाट के 21 पार्षद प्रत्याशियों को नोटिस जारी

नगर पालिका बालाघाट के पार्षदों के निर्वाचन के लिए नियुक्त सहायक रिटर्निंग आफिसर एवं बालाघाट के एसडीएम संदीप सिंह ने पार्षद पद के लिए चुनाव लड़ रहे 21 प्रत्याशियों द्वारा नियत समय में अपना चुनाव व्यय लेखा टीम के समक्ष प्रस्तुत नहीं करने पर नोटिस जारी किया है. इन प्रत्याशियों को शीघ्र अपना चुनाव व्यय लेखा प्रस्तुत करने कहा गया है.

नियत समय सीमा में अपना चुनाव व्यय लेखा प्रस्तुत नहीं करने पर नगर पालिका बालाघाट के वार्ड क्रमांक 06 की प्रत्याशी स्वाति सोनू अहिरवार, वार्ड क्रमांक-07 की प्रत्याशी राजकुमार उदेलाल नागेश्वर, वार्ड क्रमांक-09 की प्रत्याशी यमुना बागड़े, वार्ड क्रमांक-10 की प्रत्याशी फैहमिदा पति शेख शाबीर, वार्ड क्रमांक-11 की प्रत्याशी सरिता उईके, वार्ड क्रमांक-15 के प्रत्याशी दुर्गेश सोनी, वार्ड क्रमांक-16 के प्रत्याशी दीपक सोनी,  गगन जिजोतिया, वार्ड क्रमांक-18 के प्रत्याशी संदीप रमेश नेवारे, वार्ड क्रमांक-23 के प्रत्याशी जितेन्द्र कोवाचे, वार्ड नंबर-24 के प्रत्याशी मुज्जफर अली, मोहम्मद नासिर कुरैशी, वार्ड क्रमांक-25 की प्रत्याशी श्रीमती बबिता शिव जायसवाल, नीलू खटवानी,  वार्ड क्रमांक-26 की प्रत्याशी पूनम संदीप खेड़े, वार्ड क्रमांक-28 की प्रत्याशी संगीता खगेश कावरे, वार्ड क्रमांक-30 के प्रत्याशी महेश ज्ञानचंद खटवानी, वार्ड क्रमांक-32 के प्रत्याशी महैश भैया, वार्ड क्रमांक-33 की प्रत्याशी सरिता बिसेन, श्री बिहारी व गगन सोनी को नोटिस जारी किया गया है.


Web Title : BAN ON MOBILE USE DURING COUNTING OF VOTES FOR CIVIC BODY ELECTIONS, NOTICES ISSUED TO 21 COUNCILLOR CANDIDATES OF BALAGHAT