बैहर ब्लाक के शिक्षकों ने अस्पताल को बाडी फ्रीजर, फ्लोमीटर एवं जंबो सिलेंडर दिया दान

बालाघाट. बैहर विकासखंड के शिक्षकों ने एक अनूठी पहल करते हुए बैहर के चिकित्सालय में कोरोना की तिसरी लहर से बचाव के लिए सभी जरूरी सुविधायें उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है और आपस में सहयोग कर लगभग 03 लाख रुपये की राशि एकत्र कर बैहर के अस्पताल को बॉडी फ्रीजर, फ्लोमीटर एवं जंबो सिलेंडर दान में दिया है. बैहर विकासखंड के शिक्षकों की यह सराहनीय एवं प्रेरणास्पद पहल है, जिसका अन्य संगठन भी अनुकरण कर सकते है.

कोविड 19 की महामारी को देखते हुए एवं भविष्य में तीसरी लहर की स्थिति से लड़ने के लिए बैहर चिकित्सालय को अधिकाधिक सक्षम बनाने यथासंभव मदद करने आदिवासी विकास विभाग के शिक्षकों ने भी अपना योगदान देकर फर्ज निभाने का निर्णय लिया है. इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए सभी शासकीय शिक्षकों के संगठन ने संयुक्त रूप से एकजुट होकर सर्व शिक्षक संवर्ग से आर्थिक सहयोग की अपील की. जिसके परिणाम स्वरूप संग्रहित राशि से एक बॉडी फ्रीजर, पांच फ्लोमीटर एवं 12 जंबो ऑक्सीजन सिलेंडर बीआरसी कार्यालय बैहर में एक छोटा सा कार्यक्रम कर स्थानीय एसडीएम गुरुप्रसाद के माध्यम से विकासखंड चिकित्सा अधिकारी हरीश मसराम सौंपा. इस अवसर पर बीआरसी कुलदीप कटरे, अशोक दीक्षित, आरएस कुंबलवार, के. एल. धाकड़े, चंदन विश्वकर्मा, आर. एस. तेकाम, एल. पी. सोनी, महेंद्र नागेश्वर, अनिल बिसने, नवजीत सिंह परिहार, गिधेश राहंगडाले, दीपक तिवारी, दिनेश पटले, हेमंत कुमार झा, अनिल वाहने, सुश्री आर. परते, नलिन नगपुरे, रामश्याम एवं समस्त बीआरसी स्टॉफ उपस्थित था.


Web Title : BEHAR BLOCK TEACHERS DONATE BODY FREEZER, FLOWMETER AND JUMBO CYLINDER TO HOSPITAL