बोर्ड परीक्षा की घोषणा: 10 वीं की 05 एवं 12 वीं की 06 फरवरी से होगी परीक्षा

बालाघाट. मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 10 वीं और 12 वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए टाइम टेबल जारी कर दिया है. घोषित परीक्षा कार्यक्रम के मुताबिक मप्र बोर्ड एमपीबीएसई 10 वीं और 12 वीं की परीक्षा 5 और 6 फरवरी से शुरू होगी.  माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश भोपाल में दसवीं और बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं के लिए टाइम टेबल जारी कर दिया है. टाइम टेबल के अनुसार दसवीं कक्षा की परीक्षाएं 5 फरवरी से 28 फरवरी तक होगी, वहीं 12 वीं कक्षा की परीक्षाएं 6 फरवरी से 4 मार्च तक चलेंगी. परीक्षाओं का समय यथावत सुबह 9 बजे से 12 का रखा गया है. जिसके लिए छात्रों को 8 बजे पहुंचने की हिदायत दी गई है. परीक्षा पूर्ण होने से 15 मिनट निकलने के बाद यानी सुबह 08. 45 के बाद किसी भी छात्र को परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी. छात्रों को हर हाल में सुबह 08. 30 बजे तक परीक्षा हाल में उपस्थित होना होगा.  

एमपी बोर्ड की 10 वीं की परीक्षा के अनुसार 5 फरवरी को हिंदी, 7 फरवरी उर्दू, 9 फरवरी संस्‍कृत, 13 फरवरी गणित, 15 फरवरी मराठी, गुजराती, पंजाबी, सिंधी एवं मूक, बधिर तथा दृष्टिहीन छात्रों के लिये-पेंटिंग, गायन वादन, तबला पखावज, कम्‍प्‍युटर, 19 फरवरी को अंग्रेजी, 22 फरवरी विज्ञान, 26 फरवरी सामाजिक विज्ञान, 28 फरवरी एनएसक्‍युएफ (नेशनल स्‍किल्‍स क्‍वालिफिकेशन फ्रेम वर्क) के समस्‍त विषय एवं आर्टिफिसियल इंटेलिजेंस के होंगे.

इसी तरह 12 वीं की परीक्षा के अनुसार 6 फरवरी हिंदी, 8 फरवरी अंग्रेजी, 10 फरवरी ड्राइंग एवं डिजाइनिंग, 12 फरवरी फिजिक्‍स, अर्थशास्‍त्र, एनिमल हरबेंड्री मिल्‍कट्रेड पोल्‍ट्रीफार्मींग एंड फिसरीज, विज्ञान के तत्‍व, भारतीय कला का इतिहास, 13 फरवरी मनोविज्ञान, 15 फरवरी बायोटेक्निालॉजी, गायन वादन, तबला पखावज, 16 फरवरी बायोलॉजी, 17 फरवरी इंफारमेटिक प्रेक्टिसेस, 20 फरवरी संस्‍कृत, 21 फरवरी रसायन, इतिहास, व्‍यवसाय अध्‍ययन, एली ऑफ साइंस एंड मेथेमेटिक्‍स युसफुल फॉर एग्रीकल्‍चर, ड्राइंग एंड पेंटिंग, गृह प्रबंध पोषण एवं वस्‍त्र विज्ञान, 23 फरवरी समाज शास्‍त्र, 27 फरवरी गणित, 28 फरवरी नेशनल स्‍किल्‍स फ्रेमवर्क के समस्‍त विषय, शारीरिक शिक्षा, 29 फरवरी राजनीति शास्‍त्र, 2 मार्च भूगोल, क्रॉप प्रोडक्‍शन एंड हॉर्टिकल्‍चर, स्‍टील लाईफ एंड डिजाईन, शरीर रचना क्रिया विज्ञान एवं स्‍वास्‍थ्‍य, 4 मार्च कृषि (मानविकी), होमसाइंस (कलासमूह), बुककिपींग एंड एकाउंटेंसी, 5 मार्च उर्दू एवं मराठी होंगे.


Web Title : BOARD EXAM ANNOUNCEMENT: 10TH CLASS EXAMS WILL BE HELD FROM 05TH AND 12TH 06 FEBRUARY