डबल बूल सीमेंट के ब्रांच मैनेजर ने फांसी लगाकर दी जान, जांच में जुटी पुलिस

बालाघाट. नगरीय क्षेत्र के रेलवे स्टेशन मार्ग पर निवासरत राजेश खंडेलवाल के मकान में विगत एक साल से निवासरत डबल बूल सीमेंट के ब्रांच मैनेजर ने पंखे से गमछानुमा कपड़े के फंदे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी के बाद कोतवाली थाना से पहुंचे उपनिरीक्षक जितेन्द्र भूषण मिश्रा एवं हमराह स्टॉफ ने शव नीचे उतारकर पंचनामा कार्यवाही के बाद शव को पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया.  

बताया जाता कि डबल बूल सीमेंट कंपनी में छिंदवाड़ा नगरीय क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 42 निवासी 31 वर्षीय आकाश पिता ललित चौरसिया, ब्रांच मैनेजर के पद पर कार्यरत था. जिसका कार्यक्षेत्र बालाघाट और सिवनी जिला था. जिसके चलते वह विगत एक साल से ज्यादा समय से नगरीय क्षेत्र के स्टेशन मार्ग में निवासरत राजेश खंडेलवाल के यहां किराये के मकान से रह रहा था. आज जब कंपनी वालों ने उसे कॉल किये तो उसके दोनो नंबर बंद होने से उसकी जानकारी के लिए कंपनी ने डिलर को फोन किया. जहां से डिलर के कर्मी जब आकाश चौरसिया के कमरे में पहुंचे तो कमरा बंद था. इसी दौरान आकाश चौरसिया को बुलाने आये डिलर के एकाउंटेड ने खिड़की से देखा तो आकाश चौरसिया का शव कमरे में लटका था. जिसके बाद उसने इसकी सूचना मकान मालिक को दी. मकान मालिक ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पहंुचकर शव को बरामद कर शव को पीएम के लिए जिला चिकित्सालय भिजवा दिया है. घटनास्थल पहुंचे कोतवाली थाना उपनिरीक्षक जितेन्द्र भूषण मिश्रा ने बताया कि अब तक युवक की मौत के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है. मामले में शव को बरामद कर उसे पीएम के लिए भिजवा दिया है. मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है.


Web Title : BRANCH MANAGER OF DOUBLE BULL CEMENT COMMITS SUICIDE