लगातार चोरियों की घटनायें से भवन निर्माता परेशान, पुलिस में चोरी की शिकायत कर की कार्यवाही की प्रार्थना

बालाघाट. भले ही पुलिस अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए गश्त करने की बात कर रही हो, लेकिर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस की गश्त से ज्यादा चोरों की सक्रियता नजर आ रही है. कोतवाली क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 02 पंप हाउस गली में जबलपुर रेलव लाईन के पास बन रहे तीन निर्माणाधीन मकानों से अज्ञात चोरों ने एक सप्ताह में तीन बार चोरी की वारदात को अंजाम दिया. जिसमंे अज्ञात चोर एक एचपी की मोटर, 30 नगर जेक बल्ली और लगभग बड़ी मात्रा में लोहा, खिड़कियां और अन्य सामान चुरा ले गये है.  

जिसकी शिकायत आज ठेकेदार त्रिगुण राहंगडाले के साथ भवन निर्माता महेन्द्र कुमार नामदेव और शिवलाल वट्टी ने कोतवाली पहुंचकर की. जिसमें कार्यवाही की मांग की गई. ठेकेदार त्रिगुण राहंगडाले ने बताया कि विगत एक सप्ताह मंे तीन बार चोरी की वारदात से संपत्ति की सुरक्षा को लेकर हमें भय सता रहा है. जिसके बाद हम पुलिस को शिकायती आवेदन के साथ ही चोरी की घटना पर अंकुश लगाने का निवेदन करने आये है, ताकि लगातार चोरियों से हो रहे नुकसान को रोका जा सके.


Web Title : BUILDER UPSET WITH FREQUENT INCIDENTS OF THEFTS, COMPLAINS OF THEFT TO POLICE AND PRAYS FOR ACTION