पुरानी पेंशन को लेकर राज्य शिक्षक संघ ने दिया धरना और निकाली रैली

बालाघाट. राज्य शिक्षक संघ मध्यप्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष जगदीश यादव के आव्हान पर शिक्षक संवर्ग की प्रमुख मांगों पुरानी पेंशन बहाली, नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता, क्रमोन्नति और पदोन्नति लागु करवाने, नवीन राज्य शिक्षक संवर्ग में नियुक्ति के स्थान पर संविलियन करने, अनुकंपा नियुक्ति आश्रितों को प्रदाय करने, छठवें और सातवें वेतनमान की विसंगति दूर करने सहित अन्य मांगों को शासन-प्रशासन से पूरी कराने के लिए 25 सितंबर को कमला नेहरू सभागृह में सैकड़ों शिक्षको की उपस्थिति में सभा का आयोजन किया और रैली निकालकर प्रशासन को ज्ञापन सौंपा.

प्रांतीय महासचिव देवेन्द्र तिवारी ने कहा कि पुरानी पेंशन लागु किये जाने सहित अध्यापकों की वरिष्ठता पर सरकार ने हमारे साथ धोखा किया हैं, जो वरिष्ठता 1998 में हुई नियुक्ति से लिया जाना चाहिये था, वह सरकार 2018 से मान रही है. जो एक बड़ा धोखा है. इसके साथ ही क्रमोन्नति, पदोन्नति, अनुकंपा नियुक्ति और अन्य मांगो को लेकर आज मुख्यालय में राज्य शिक्षक संघ ने प्रदर्शन किया है. राज्य शिक्षक संघ के मांगो को लेकर किये जा रहे चरणबद्ध आंदोलन के माध्यम से 9 अक्टूबर को राजधानी में  धरना प्रदर्शन एवं रैली निकाल कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा जायेा.

25 सितंबर को किये गये आंदोलन में प्रांतीय महासचिव देवेन्द्र तिवारी, जिला अध्यक्ष योगेश बिसेन, जिला कार्यकारी अध्यक्ष नरेन्द्र राणा, पुरानी पेंशन बहाली संघ अध्यक्ष बी. के. पटेल, श्याम बिसेन, शरद ज्योतिषी, हेमनलाल लिल्हारे, अरूण भगत, चंदन विश्वकर्मा पूर्व जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, सचिव लक्ष्मी ठाकरे, मनोज पटले, गुलाब टेंभरे, हुकुमचंद चौहान, गिरधारी ठाकरे, निलय ऐडे, कोमल ठाकरे, नरेन्द्र गोखले, गौरीशंकर पटले,सत्येन्द्र तिवारी, गिरीश ठाकुर, राम भौमिक, ललित ठाकरे, श्रीमती चित्रा बोपचे, श्रीमती विभूति सहारे, श्रीमती वैशाली तिवारी, श्रीमती लक्ष्मी वंशपाल, श्रीमती रजनी चौहान, श्रीमती सुनीता शुक्ला, जगदीश टंेभरे, घनश्याम झोडे, शिव गौतम, गोपाल कृष्ण धुवारे, शैलेस नगपुरे, संतोष रहांगडाले, सतीश ठाकुर, हुमराज पटले, घनश्याम तेलासे सहित सभी जिला, ब्लॉक पदाधिकारी उपस्थित थे.  


Web Title : STATE TEACHERS ASSOCIATION HOLDS DHARNA AND RALLY OVER OLD PENSION