मुख्यमंत्री कोविड उपचार योजना: जिला पंचायत सीईओ बनी नोडल अधिकारी

बालाघाट. प्रदेश शासन द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को कोरोना के उपचार में मदद करने के लिए मुख्यमंत्री कोविब उपचार योजना लागु की गई है. बालाघाट जिले में इस योजना के क्रियान्वयन के लिए कलेक्टर दीपक आर्य ने जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती आर. उमा माहेश्वरी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है. डिस्ट्रिक्ट अर्ली इंटरवेंशन मैनेजर राजाराम को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है. नोडल अधिकारी के सहयोग के लिए मनरेगा के परियोजना अधिकारी संदीप चौधरी एवं मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला कार्यक्रम समन्वयक ओमप्रकाश बेदुआ को सहायक अधिकारी बनाया गया है. इन अधिकारियों की जिम्मेदारी होगी कि जिले में कोविड का ईलाज करने वाले अस्पतालों का स्थाई पंजीयन अनिवार्य रूप से कराया जाए एवं आयुष्मान कार्डधारी या आयुष्मान कार्ड के हितग्राही को कोरोना होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाना है और उनका आयुष्मान कार्ड न होने पर तीन दिन के भीतर उन्हें आयुष्मान कार्ड बनाकर देना है. इन अधिकारियों द्वारा जिला कोविड कमांड सेंटर के सतत संपर्क में रहकर कोविड के भर्ती मरीजों की जानकारी ली जायेगी और उन्हें बिस्तर के आधार पर अस्पताल में भर्ती कराया जायेगा.


Web Title : CM COVID TREATMENT SCHEME: ZILLA PANCHAYAT CEO APPOINTED NODAL OFFICER