पर्यावरण दिवस पर कोबरा बटालियन ने किया पौधारोपण,इस वर्ष कोबरा बटालियन लगायेगी 5 हजार पौधे

बालाघाट. किरनापुर के ग्राम बड़गांव स्थित  208 कोबरा बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के अधिकारी एवं जवानों द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून को पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधारोपण किया गया. प्रातः 8 बजे 208 कोबरा बटालियन परिसर के अंदर एवं सड़क के दोनों ओर पौधारोपण कर बटालियन ने लेागों को पर्यावरण को बचाने का संदेश दिया. बटालियन कमांडेट जितेंद्र कुमार ओझा ने बताया है कि 5 जून पर्यावरण दिवस के मौके पर हमने इस वर्ष करीब 5 हजार फलदार एवं छायादार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है.  जो अलग-अलग स्थानों पर लगाये जायेंगे. जिसकी देखभाल एवं सुरक्षा के लिए ग्राम पंचायतों एवं वन विभाग की मदद ली जायेगी.

उन्होंने पेड़ो एवं पर्यावरण सरंक्षण की महत्ता बताते हुए आमजनता एंवं बच्चों से अपील की है कि कम से कम 5 पौधे गोद लेकर और उसकी परवरिश की पूरी जिम्मेदारी ले, ताकि आने वाले भविष्य में आक्सीजन, पानी एवं पर्यावरण जैसी समस्या उत्पन्न ना हो.   विश्व पर्यावरण दिवस पर आयोजित पौधोेरापण कार्यक्रम में कमांडेट जितेंद्र कुमार ओझा, द्वितीय कमान अधिकारी अमित सांगवान, उपकमांडेट खेमचंद कश्यप, हिमांशु बडोला, राजेन्द्र कुमार, उपकमांडेट रविराज, पत्रकार साथी सहित कोबरा बटालियन के अधिकारी और जवानो के साथ परिवारों के सदस्य भी उपस्थित थे.  


Web Title : COBRA BATTALION PLANTS SAPLINGS ON ENVIRONMENT DAY, COBRA BATTALION TO PLANT 5,000 SAPLINGS THIS YEAR