208 कोबरा बटालियन लगायेगी 5 हजार पौधे, पौधारोपण कर दिया पर्यावरण का संदेश

बालाघाट. 6 जुलाई को 208 कोबरा बटालियन बड़गांव के अधिकारियों एंव जवानों द्वारा वृहद पौधारोपण कार्यक्रम के माध्यम से पर्यावरण को बचाने का संदेश दिया. इस वर्ष कोबरा बटालियन ने करीब 5 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है. भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे पर्यावरण सरंक्षण एंव संवर्धन अभियान के तहत 208 कोबरा बटालियन कमांडेंट जितेंद्र कुमार ओझा के नेतृत्व एंव कुशल मार्गदर्शन में 208 कोबरा बटालियन, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के अधिकारी, अधिनस्थ अधिकारी जवानों एंव उनके परिवारों के सदस्यों द्वारा सुबह 6 बजे कैंपस एंव कैंपस के बाहर सड़क के दोनों ओर वृहद रूप से पौधारोपण किया गया हैं.

कमांडेंट जितेंद्र कुमार ओझा ने बताया है कि हमने इस वर्ष करीब 5 हजार फलदार एंव छायादार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है और आज 1000 हजार पौधे लगाए गए हैं कुल मिलाकर इस वर्ष अब तक करीब 3000 पौधे लगाए जा चुके हैं और बाकी पौधों के लक्ष्य को भी अलग-अलग स्थानों पर लगाकर पूरा किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इनकी देखभाल एवं सुरक्षा के लिए ग्राम पंचायतों एवं वन विभाग की मदद ली जाएगी.  इस पौधारोपण अभियान में कमांडेट जितेंद्र कुमार ओझा, उपकमांडेट कपिल बेनीवाल सहित 208 कोबरा बटालियन के अधिकारी, अधिनस्थ अधिकारी और जवानो के साथ उनके परिवारों के सदस्य एंव ग्राम बड़गांव के ग्रामीणजन उपस्थित थे.  


Web Title : 208 COBRA BATTALION TO PLANT 5,000 SAPLINGS