राज्य मिलेट मिशन योजना कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक के प्रोटोकॉल उल्लंघन की कांग्रेस विधायकों ने की निंदा, कहा जिला प्रशासन सत्ता के दबाव में कर रहा काम

बालाघाट. विगत 02 अक्टूबर को उत्कृष्ट विद्यालय के सभागार में आयोजित राज्य मिलेट मिशन योजना कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक अनुभा मुंजारे के प्रोटोकॉल उल्लंघन मामले को लेकर जिले के कांग्रेस विधायकों ने निंदा की.  इस मामले को लेकर शुक्रवार को आयोजित प्रेसवार्ता में कांग्रेस अध्यक्ष एवं विधायक संजयसिंह ने कहा कि राज्य मिलेट मिशन कार्यक्रम, एक सरकारी कार्यक्रम था. जिसमें सभी जनप्रतिनिधियो को आम लोगों की तरह जो आमंत्रण भेजा गया था, उसमें 11 बजे का समय था. जिला प्रशासन को यदि इस कार्यक्रम को पहले करना था तो पूर्व में सूचना देनी थी लेकिन प्रशासन ने ऐसा नहीं किया और क्षेत्रीय विधायक के पहुंचने से पहले कार्यक्रम को प्रारंभ कर दिया. यही नहीं बल्कि क्षेत्रीय विधायक मुंजारे, जब सभागार में पहुंची तो उन्हें बैठने वाली कुर्सियों पर वह बैठे थे, जो किसी पद में नहीं है. जबकि राज्य शासन ने प्रोटोकॉल जारी किया है और विधायक का प्रोटोकॉल चीफ सेक्रेटरी से ऊपर होता है. हम सभी कांग्रेस विधायक जिला प्रशासन के इस कृत्य की निंदा करते है और यदि अधिकारियों को, भाजपा नेताओं से इतना ही लगाव है तो वह भाजपा का झंडा लेकर घूमे. हम प्रशासन को चेता देना चाहते है कि ऐसे कृत्य की दोबारा पुनर्रावृत्ति ना हो, अन्यथा कांग्रेस सड़क से लेकर सदन तक इसका विरोध करेगी.

क्षेत्रीय विधायक अनुभा मुंजारे ने कहा कि राज्य मिलेट योजना में नहीं, यह चौथी बार अपमान किया गया. इससे पहले गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस और पीएम श्री कॉलेज के कार्यक्रम के दौरान किया गया. लगातार हो रहे अपमान होने पर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि प्रशासन ने किसी भी प्रकार के कार्यक्रम में समय परिवर्तन की सूचना नहीं दी थी. इसकी शिकायत मुख्यमंत्री, प्रभारी मंत्री और विधानसभा में इसकी शिकायत करेंगे. जिला प्रशासन के भाजपा के ईशारे पर काम कर रहा है, कलेक्टर और सीईओ की स्थिति हो जाने के बाद कोई संज्ञान नहीं लिया और ना ही कुर्सी छोड़े. उन्होंने कहा कि वह मेरा अपमान नही है वह बालाघाट विधानसभा की लाखों जनता का अपमान है.


Web Title : CONGRESS MLAS CONDEMN PROTOCOL VIOLATION BY REGIONAL MLA IN STATE MILLET MISSION SCHEME PROGRAM, SAYS DISTRICT ADMINISTRATION IS WORKING UNDER PRESSURE OF POWER