पत्नी की हत्या का आरोपी पति गिरफ्तार, चरित्र शंका पर पत्नी की कुल्हाड़ी से की थी हत्या

बालाघाट. 03 अक्टूबर को पत्नी की हत्या के बाद फरार आरोपी पति सुभानसिंह इनवाती को 04 अक्टूबर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. रूपझर थाना अंतर्गत डोरा चौकी में पति सुभानसिंह इनवाती ने अपनी पत्नी चैनवती इनवाती की चरित्र शंका को लेकर उस वक्त कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी थी, जब वह खाना बना रही थी. जिसके बाद आरोपी पति फरार हो गया था.  दरअसल, डोरा चौकी में खुड्डीपार निवासी लोकेश इनवाती ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि पिता सुभानसिंह इनवाती ने खाना बनाते समय मां चैनवती इनवाती पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. जिससे उसकी मौत हो गई है. जिसके बाद पुलिस ने मामले में हत्या का अपराध दर्ज कर जांच में लिया था.  

हत्या जैसे सनसनीखेज मामले में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन और निर्देशन में रूपझर थाना प्रभारी नितिन पटले के नेतृत्व में आरोपी की तलाश के लिए टीम गठित की गई. जिसके बाद पुलिस ने नक्सल प्रभावित क्षेत्र में आरोपी को तलाश किया. आरोपी पुलिस से छिपने जंगल में छिपा था, जिसे पुलिस ने ढूंढकर पकड़ा. जिसके पास से पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त की गई कुल्हाड़ी बरामद की है. शुक्रवार को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया. आरोपी पति सुभानसिंह ने पुलिस पूछताछ में अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है. आरोपी को गिरफ्तार करने में उनि. धर्मेन्द्र जौनवार, सउनि. धनेन्द्र कालिहारी, रविशंकर पटेल, प्रधान आरक्षक विनोद राठौर, दीपक शर्मा, प्रमोद सेवतिया, सूरज द्विवेदी, शिवराज, रघुवीर कुर्वेती, अभिषेक कोष्ठी, सोहन मर्सकोले और कन्हैया मरावी की भूमिका रही.  


Web Title : MAN ARRESTED FOR MURDERING WIFE, WIFE KILLED WITH AXE ON CHARACTER DOUBT