कोरोना अपडेट: 105 नये कोरोना पॉजिटिव, 67 मरीज हुए स्वस्थ्य

बालाघाट. जिले में कोरोना का आंकडा बीते दिनों से फिर सौ के पार हो रहा है. लगातार लॉक डाउन और कोरोना जांच के बाद मरीजों की संख्या बढ़ना चिंता का विषय है, हालांकि कोरोना पॉजिटिव मरीजों का रिकवरी भी हो रही है. 8 मई को प्राप्त रिपोर्ट में जिले के 105 मरीजों के सेंपल कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. इस प्रकार जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 945 हो गई है. 08 मई को 67 कोरोना पाजेटिव मरीजों के ठीक हो जाने पर उन्हें अस्पताल से छुट्टी (डिस्चार्ज) दे दी गई है.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि बालाघाट जिले में 08 मई 2021 तक कुल 7701 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. इनमें से 6710 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. 08 मई को 67 मरीजों के ठीक होने पर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है. जिले मे 08 मई तक 46 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है. कोरोना पॉजिटिव 945 मरीजों में से 699 मरीजों को होम आईसोलेशन में रखा गया है, 71 मरीजों को अस्पताल के आईसोलेशन बेड पर रखा गया है, 160 मरीजों को आक्सीजन सप्लाई वाले बेड पर और 15 मरीजों को आईसीयू में रखा गया है. बालाघाट जिले में 08 मई 2021 तक कोरोना टेस्ट के लिए 01 लाख 11 हजार 632 सेंपल लिए जा चुके हैं. जिले के अस्पतालों में कोरोना के संभावित 139 मरीज भर्ती हैं. आज 08 मई को कोरोना टेस्ट के लिए 1165 सैंपल एकत्र किए गए हैं और आज 08 मई को 1124 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है.


Web Title : CORONA UPDATE: 105 NEW CORONA POSITIVE, 67 PATIENTS HEALTHY