कोरोना अपडेट: 40 मरीज डिस्चार्ज, 11 मरीज मिले पॉजिटिव

बालाघाट. 31 मई को महिनों बाद कोरोना पॉजिटिव की संख्या सबसे कम 4 मिली थी, लेकिन अनलॉक के पहले ही दिन यह आंकड़ा बढ़कर 11 पहुंच गया. हालांकि जिले में कोरोना संक्रमण के मामले में घटते क्रम में होने से ज्यादा चिंता की बात नहीं है लेकिन कोरोना को जिले में पूरी तरह रोकने के लिए नियमों का पालन जरूरी है. जिसके प्रति लोगों को जागरूक रहना होगा, तब ही हम कोरोना की तीसरी लहर को रोक पायेंगे.

01 जून को जिले के 11 मरीजों के सेंपल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इस प्रकार जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 192 हो गई है. 01 जून को 40 कोरोना पॉजिटिव मरीजों के ठीक हो जाने पर उन्हें अस्पताल से छुट्टी (डिस्चार्ज) दे दी गई है. अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या कम हो रही है और ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ रही है. इससे जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या भी कम हो रही है.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि बालाघाट जिले में 01 जून तक कुल 9023 मरीज कोरोना पाजेटिव पाए गए हैं. इनमें से 8767 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. जिले मे 01 जून तक 64 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है. कोरोना पाजेटिव 192 मरीजों में से 157 मरीजों को होम आईसोलेशन में रखा गया है, 6 मरीजों को अस्पताल के आईसोलेशन बेड पर रखा गया है, 22 मरीजों को आक्सीजन सप्लाई वाले बेड पर और 7 मरीजों को आईसीयू में रखा गया है. बालाघाट जिले में 01 जून 2021 तक कोरोना टेस्ट के लिए 01 लाख 39 हजार 902 सेंपल लिए जा चुके हैं. जिले के अस्पतालों में कोरोना के संभावित 32 मरीज भर्ती हैं. 01 जून को कोरोना टेस्ट के लिए 1197 सैंपल एकत्र किए गए हैं और 01 जून को 1278 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है.


Web Title : CORONA UPDATE: 40 PATIENTS DISCHARGED, 11 PATIENTS FOUND POSITIVE