क्रिकेट प्रशंसकों ने चौराहे पर लगाई एलडीईडी टीव्ही, वर्ल्ड कप का फायनल देखने उमड़े क्रिकेटप्रेमी

बालाघाट. 19 नवंबर रविवार को बालाघाट में भी क्रिकेट का खुमार लोगों के सिर चढ़कर बोला. भारत और आस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट विश्वकप के निर्णायक मुकाबले को यादगार बनाने चौक-चौराहों, पेट्रोल पंपों, मॉल, गली-मोहल्लों में क्रिकेटप्रेमियों ने एलईडी स्क्रीन की व्यवस्था की और सभी ने इस मैच का लुत्फ उठाया. मैच की शुरुआत में कप्तान रोहित शर्मा की आतिशी पारी ने एक तरफ क्रिकेटप्रेमियों को रोमांचित कर दिया तो दूसरी तरफ कप्तान के आउट होने के बाद लगातार विकेट गिरने से प्रशंसक मायूस हो गए. मैच से पहले कालीपुतली चौक, पेट्रोल पंप, महावीर चौक स्थित मॉल, गोंदिया रोड स्थित सुजान धर्मशाला के पास सहित शहर की गलियों व मोहल्लों में एलईडी स्क्रीन में निर्णायक मैच देखने की तैयार की थी. कई जगह लोगों ने खड़े रहकर तो किसी ने अपने ही वाहन में बैठकर भारतीय पारी का आनंद लिया तो कई जगह प्रशंसकों के लिए कुर्सी की व्यवस्था की गई थी. भारतीय बल्लेबाजों के हर चौके-छक्के के साथ प्रशंसकों का जोश भी बढ़ता गया, लेकिन श्रेयस अय्यर, विराट कोहली, रविंद्र जडेजा सहित अन्य अहम बल्लेबाजों के न चलने और लंबी साझेदारी न बनने से प्रशंसकों में मायूसी छा गई. विश्वकप में चैंपियन की तरह खेलने वाली भारतीय टीम से ऐसी बल्लेबाजी की उम्मीद प्रशंसकों को नहीं थी, जिसके कारण विराट कोहली, रविंद्र जडेजा, केएल राहुल जैसे धाकड़ बल्लेबाजों के पवेलियन लौटने से प्रशंसक भी एलईडी स्क्रीन के सामने हटने लगे. जहां मैच के शुरुआती क्षणों में चौक-चौराहों पर लोगों को हुजूम था, वहीं भारतीय पारी खत्म होते तक प्रशंसका की संख्या घटती गई. हालांकि, इस दौरान भी प्रशंसकों ने हिम्मत नहीं खोई और भारतीय टीम और गेंदबाजों पर विश्वास जताते हुए टीम की हौसला अफजाई की. क्रिकेट प्रेमी निमित्त वैद्य ने कहा कि पीच स्लो होने के कारण भारत ज्यादा रन नहीं बना सकी लेकिन हमें पूरी उम्मीद है कि इस बार वर्ल्ड कप भारत ही लाएगा.  


Web Title : CRICKET FANS PUT UP LED TV AT THE CROSSROADS, CRICKET FANS GATHER TO WATCH THE WORLD CUP FINAL