अरसो से दीपक मित्रमंडली नवरात्र की पंचमी से करती आ रही महाप्रसाद का वितरण

बालाघाट. शारदेय नवरात्र पर मुख्यालय सहित पूरे जिले मंे भक्ति का माहौल हैं. देवीभक्त मां की आराधना और उपासना में जुटे है. कोई मां की सेवा कर रहा है तो कोई मां भक्तों की सेवा में लीन है. शहर मुख्यालय मंे प्रतिवर्ष शारदेय नवरात्र पर शक्ति की भक्ति के कई जीवंत प्रमाण देखने को मिलते हैं. कई देवीभक्त और दुर्गा समितियां शारदेय नवरात्र पर मां के दर्शनार्थ आने वाले भक्तों को महाप्रसाद का वितरण करती है ताकि भक्तगण, मां के दर्शन करने आने पर भुखे घर ना जाये.  

इसी भाव के साथ अरसो से हनुमान चौक में पवन हॉटल के सामने दीपक वाधवानी मित्र मंडल, शारदेय नवरात्र की पंचमी से महाप्रसाद का वितरण करते चले आ रहा है. इस वर्ष शारदेय नवरात्र पर 1 अक्टूबर को पंचमी से इसकी शुरूआत की गईं. सेवा के इस कार्य में सहभागिता निभा रहे युवा व्यवसायी तरूण पटेल ने बताया कि कई वर्षो से दीपक वाधवानी और मित्रमंडल, प्रत्येक शारदेय नवरात्र की पंचमी से महाप्रसाद का वितरण करते आ रहा है. जिस परंपरा को अनवरत रखते हुए आज 1 अक्टूबर को नवरात्र की पंचमी से महाप्रसाद का वितरण, भक्तों को किया गया. जो आगामी दिनों मंे भी जारी रहेगा.  इस दौरान पवन हॉटल संचालक दीपक वाधवानी, गोविंदा माधवानी, तरूण पटेल, पप्पु सिरसाज, मुक्कु सेवईवार, कल्लु जायसवाल, मोनु सेवईवार, रोहित चौरे, अर्पित वाधवानी, सन्नी वाधवानी एवं मित्र उपस्थित थे.


Web Title : DEEPAK MITRAMANDALI FROM ARSO HAS BEEN DISTRIBUTING MAHAPRASAD FROM THE PANCHAMI OF NAVRATRI