यातायात के एएसआई सोनेकर को सेवानिवृत्ति पर विभाग ने दी भावभीनी विदाई

बालाघाट. विगत लगभग दो सालों से यातायात विभाग में अपनी सेवायें दे रहे एएसआई सोनेकर की सेवानिवृत्ति पर एक मई को पुलिस विभाग द्वारा उन्हें भावभीनी विदाई गई. इस दौरान सीएसपी अंजुल अयंक मिश्रा, कोतवाली थाना प्रभारी कमलसिंह गेहलोत, ग्रामीण थाना प्रभारी प्रकाश बास्कले, यातायात थाना प्रभारी शैलेन्द्रसिंह यादव, हाईव चौकी प्रभारी कोमेन्द्र गौतम सहित यातायात विभाग का अमला और सोनेकर परिवार के सदस्य उपस्थित थे.

इस दौरान सीएसपी अंजुल अयंक मिश्रा ने एएसआई श्री सोनेकर की विभाग में निष्ठा और कर्तव्यपरायणता से किये गये कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि जो समय वह पुलिस विभाग में ड्युटी के दौरान परिवार को नहीं दे सके है, वह समय वह अब परिवार को देंगे और परिवार के साथ अपना सुखमय जीवन गुजारेंगे. कोतवाली थाना प्रभारी कमलसिंह गेहलोत ने कहा कि पुलिस विभाग से बेदाग छवि से सेवानिवृत्त होना सोनेकर जी की उपलब्धि है. मुझे आज तक इनके बारे में किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं मिली है. जिनके ड्युटी के दौरान अच्छे कार्यो के कारण ही उन्हें पीएचक्यु से सम्मानित किया गया. यह विभाग के लिए बड़ी बात है. ग्रामीण थाना प्रभारी प्रकाश वास्कले ने एएसआई सोनेकर जी के स्वस्थ्य एवं दीर्घायु स्वाथ्य की कामना करते हुए उनके पुलिस विभाग में किये गये उल्लेखनीय कार्यो की सराहना की. इस दौरान यातायात थाना प्रभारी शैलेन्द्रसिंह ने भी उनके विभाग में साथ बिताये गये समय को याद करते हुए उन्हें एक अच्छा सहयोगी कर्मचारी बताया. कार्यक्रम का संचालन उपनिरीक्षक विनोद साव द्वार किया गया. कार्यक्रम के अंत में परंपरानुसार विभाग की ओर से सेवानिवृत्त हुए एएसआई सोनेकर को विभाग की ओर से उपहार भेंट किया गया.


Web Title : DEPARTMENT BIDS FAREWELL TO ASI SONEKAR ON RETIREMENT