स्वर्ण मंदिर में विराजी मां दुर्गा, नवरात्र पर हो रहा गरबा, मां के दर्शन करने बड़ी संख्या में पहुंच रहे भक्त

बालाघाट. जिला मुख्यालय से लगभग 15 किलोमीटर दूर वारासिवनी में नवदुर्गा उत्सव समिति ने इस वर्ष स्वर्ण मंदिर की थीम पर बनाए गए पंडाल में मां दुर्गा को विराजित किया है. मां की मनोहारी प्रतिमा के दर्शन और स्वर्ण मंदिर की आकृति के बनाए गए भव्य पंडाल को देखने बड़ी संख्या में जिले सहित पड़ोसी जिले से भक्तगण पहुंच रहे है. जहां विभिन्न धार्मिक सहित गरबा का भी आयोजन किया जा रहा है.   वारासिवनी के सिविल क्लब मैदान में मां भगवती की आराधना का पर्व नवरात्र भक्ति-भाव के साथ मनाया जा रहा है. प्रतिदिन प्रातः और संध्या में मां जगत जननी की विधि विधान से पूजा-अर्चना की जा रही है, गत रात्रि सांसद भारती पारधी ने भी यहां पहुंचकर मातारानी की पूजा अर्चना की.  

समिति अध्यक्ष संजयसिंह कछवाहा ने बताया कि नवदुर्गा उत्सव समिति सिविल क्लब 21 वर्ष से नवरात्र पर्व पर मां की प्रतिमा विराजित कर मां की आराधना कर रहा है. प्रतिवर्ष, नई थीम पर मातारानी का भव्य पंडाल बनाया जाता है, इस वर्ष स्वर्ण मंदिर की थीम पर पंडाल का निर्माण किया गया. जिसे दुर्गायनी मंदिर का नाम दिया गया है. जिसका निर्माण कलकत्ता के कारीगरों ने किया है. जिसे देखने जिले सहित पड़ोसी जिले के लोग भी पहुंच रहे है.  इसके अलावा मां की गरबा से मां की भक्ति की जा रही है. जिसमें बड़ी संख्या में लोग गरबा देखने आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि आगामी 16 अक्टूबर को समिति ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया है. जिसमें देश के नामी गायक कलाकार साहिल सोलंकी, ऐश्वर्या पंडित, सुरभि कश्यप और अभिजीत, अपने गीतों की प्रस्तुति देंगे.  


Web Title : DURGA FESTIVITIES AT GOLDEN TEMPLE IN LARGE NUMBERS