बालाघाट. ग्रामीण थाना अंतर्गत विपुल पैनल फैक्ट्री की मशीन मंे काम कर रही महिला की चपेट में आने से मौत हो गई. मिली जानकारी अनुसार घटना के बाद आनन-फानन में मशीन को बंद कर नवेगांव पुलिस को मामले की जानकारी दी गई. जिसके बाद घटनास्थल पहुची पुलिस ने महिला के शव को मशीन से बाहर निकालकर बरामद कर पंचनामा कार्यवाही के बाद जिला चिकित्सालय में पीएम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार हट्टा थाना अंतर्गत खोड़सिवनी निवासी बुद्धकला पति राजकुमार गेडाम फैक्ट्री में काम कर रही थी, इस दौरान मशीन की बेल्ट की चपेट में पहले उसका हाथ आया, जिसके बाद वह बेल्ट के साथ खिंचती चली गई और मशीन में सिर आने से उसकी घटनास्थल पर ही मौ हो गई. सुपरवाईजर ने बताया कि घटना सुबह की है, जिसमे फैक्ट्री मालिक द्वारा मुआवजा देने की बात कही गई है. फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच मंे लिया है.