बालाघाट. आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ इकाई जबलपुर द्वारा गत 19 जून की शाम घर में 35 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए धराये गये लालबर्रा तहसीलदार के रीडर प्रेमेन्द्र हरिनखेड़े को टीम ने बालाघाट न्यायालय के माननीय न्यायाधीश मनोज तिवारी की अदालत में पेश किया. जहां जमानत नहीं लिये जाने पर माननीय न्यायालय ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम में 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भिजवा दिया है. वहीं ईओडब्लयु की प्रारंभिक जांच में जिस प्रकार से घर से दो लाख रूपये नगद, लगभग 5-7 लाख के सोने-चांदी के जेवर, लगभग 25 लाख रूपये की जमीनों की रजिस्ट्री, 50 लाख का मकान, इंश्युरेंस में किया गया निवेश और बैंक खातो का पता चला है, उससे रीडर करोड़पति बताया जा रहा है. जिसके बाद टीम, रीडर की आय से अधिक संपत्ति की जांच मंे जुट गई है. वहीं रिश्वत लेते हुए धराये गये तहसीलदार लालबर्रा के रीडर प्रेमेन्द्र हरिनखेड़े को कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने निलंबित कर दिया है.
गौरतलब हो कि 19 जून की शाम आर्थिक अपराध अन्वेषण प्रकोष्ठ जबलपुर की टीम ने गर्रा के बॉटनीकल कॉलोनी निवासी तहसीलदार लालबर्रा के रीडर प्रेमेन्द्र हरिनखेड़े को 35 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया था.
शिकायतकर्ता बालाघाट विवेकानंद कॉलोनी निवासी अरुण जेठवा ने शिकायत की थी कि टाईल्स फैक्ट्री के खसरे मे नाम चढ़ाने के लिए रीडर प्रेमेन्द्र हरिनखेड़े द्वारा पहले पचास हजार रूपये की मांग की गई. जिसके बाद चालीस हजार में समझौता किया है. जिसमंे गत 15 जून को पांच हजार रूपय की राशि दी गई थी. जबकि आज 19 जून को पैंतीस हजार रुपए की रिश्वत वह ले रहा था. जिसे ईओडब्ल्यु की टीम ने गिरफ्तार किया है.
गौरतलब हो कि अरूण जेठवा की गर्रा स्थित टाईल्स फैक्ट्री की जमीन के खसरे से उसके भागीदारों,जो अब अलग हो चुके है, के नाम हटाने के लिए अनावेदक द्वारा आवेदक से पचास हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी जो चर्चा में चालीस हजार रुपए देना तय हुआ था. जिसमें से पाँच हजार रुपये, शिकायतकर्ता गत 15 जून को दे चुके थे. रिश्वत की शेष राशि पैंतीस हजार रुपए लेते हुए आरोपी को आज 19 जून को रंगे हाथ ईओडब्ल्यूु जबलपुर की टीम में शामिल उप पुलिस अधीक्षक मनजीत सिंह, विवेचक निरीक्षक श्रीमती प्रेरणा पाण्डेय, निरीक्षक सुश्री शशिकला मस्कूले, निरीक्षक मोमेंद्र मर्सकोले, उप निरीक्षक श्रीमती कीर्ति शुक्ला द्वारा रंगेहाथ पकड़ा गया था.
लालबर्रा तहसील के रीडर प्रेमेन्द्र हरिनखेड़े निलंबित
कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने लालबर्रा तहसील के सहायक ग्रेड-3 (प्रवाचक) प्रेमेन्द्र हरिनखेड़े को 35 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ इकाई जबलपुर के दल द्वारा रंगे हाथों पकड़े जाने एवं गिरफ्तार किये जाने पर उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. निलंबन अवधि में उसका मुख्यालय कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व वारासिवनी निर्धारित किया गया है.
इनका कहना है
35 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए ट्रेप किये गये आरोपी प्रेमेन्द्र हरिनखेड़े को बालाघाट न्यायालय के माननीय न्यायाधीश मनोज तिवारी की अदालत में पेश किया गया था. जहां से आरोपी को जेल भिजवा दिया गया है. प्रारंभिक जांच में मकान, जमीनों की रजिस्ट्री, ईश्युरेंस में निवेश, सोने-चांदी के जेवरात, नगद रूपये, बैंक में खाते का पता चला है, जिसकी जांच की जा रही है.
मंजीतसिंह, उप पुलिस अधीक्षक
ईओडब्ल्यु, जबलपुर