झालीवाड़ा सरपंच के घर लगी आग, घर और गृहस्थी का सामान खाक, सरपंच के घर पहुंचे संघ अध्यक्ष वैभवसिंह

बालाघाट. वारासिवनी जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत झालीवाड़ा सरपंच श्रीमती अनुसुईया शरणागत का घर में आग लग गई. जिससे उनका पूरा घर सहित गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया. घटना 19 जनवरी की दोपहर एक से दो बजे के बीच बताई जा रही है. उस वक्त घर में कोई नहीं था. सरपंच श्रीमती अनुसुईया शरणागत, गांव में विकास कार्य का जायजा लेने गई थी. जबकि पति आनंद उत्सव की तैयारियो को देखने गये थे. बताया जाता है कि घर के अंदर शार्ट सर्किट से आग लग गई, जब घर के ऊपर आग की लपटे उठते देखी गई, जब लोगो ने शरणागत दंपत्ति को इसकी सूचना दी. जब तक वह पहुंचते तब तक आग ने पूरा घर को घेर लिया था. जिसके बाद लोगों ने पानी की मोटर के पाईप से पानी डालकर आग को बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग इतनी ज्यादा बढ़ गई थी कि आग पर काबु नहीं हो रहा था. इसी दौरान नपा के फायर वाहन को बुलाया गया. जिसके बाद कहीं जाकर आग पर काबु पाया गया. लेकिन जब तक घर और अंदर रखा सामान जलकर खाक हो चुका.

श्री शरणागत ने दूरभाष पर चर्चा करते हुए बताया कि घर के साथ अंदर रखा गृहस्थी के सामान, जेवर, नगद रूपये सहित सब जलकर खाक हो चुका है. जिससे उन्हें 20 से 25 लाख का नुकसान पहुंचा है. झालीवाड़ा सरपंच के घर में लगी आग से लाखों के नुकसान की सूचना के तत्काल बाद जिला सरपंच संघ अध्यक्ष वैभवसिंह बिसेन, सरपंच के घर पहुंचे और उनके साथ उनका दुःख साझा किया. सरपंच संघ अध्यक्ष वैभवसिंह ने कहा कि घटना दुःखद है, जिसको लेकर तत्काल पीड़ित परिवार को मुआवजा प्रदान किया जाना चाहिये.  


Web Title : FIRE BREAKS OUT AT JHALIWADA SARPANCHS HOUSE, HOUSE AND HOUSEHOLD ITEMS GUTTED, RSS PRESIDENT VAIBHAV SINGH VISITS SARPANCHS HOUSE