योग प्रतिमाओं पर बम फोड़ने वाले पांच युवाओं को पुलिस ने पकड़ा, पुलिस कर रही है पूछताछ, 5 लाख का नुकसान

बालाघाट. नगरीय क्षेत्र के सर्किट हाउस मार्ग के डिवाईडर में लगी योग प्रतिमाओं पर बम फोड़ने और गलत तरीके से आतिशबाजी किए जाने के मामले में वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने पांच युवाओं को पकड़ा है. जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है.  पुलिस अधीक्षक नगेन्द्रसिंह ने बताया कि वीडियो फुटेज के आधार पर ऋषभ सहारे, वेदांत गेडाम, श्रेयस जलई, पौरव मड़ावी और विराज धुर्वे को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ जा रही है. इस मामले में 324(5),3(5) बीएनएस, शासकीय संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम 1984 की धारा 3/4 धाराओ के तहत अपराध पंजीबद्व किया गया है.  

दरअसल, 31 अक्टूबर को दीपावली की रात, कुछ असामाजिक तत्वों ने सर्किट हाउस रोड मार्ग स्थित योगासन मूर्तियों पर फटाके फोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया था. जिसका नगरपालिका ने निरीक्षण किया और पाया कि शासकीय परिसंपत्ति को क्षतिग्रस्त करने से लगभग 5 लाख रूपए का नुकसान पहुंचा है. जिसमें नगरपालिका की ओर एक शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज की गई थी. पुलिस अधीक्षक नगेन्द्रसिंह ने बताया कि इस मामले में वीडियो फुटेज को और देखा जा रहा है, जिसमें और लोगों की पहचान होने पर कार्यवाही की जाएगी.  गौरतलब हो कि दीपावली की रात शहर के युवाओं ने रील बनाने के लिए प्रतिमाओं पर पटाखे रखकर फोड़े. जिसका वीडियो, युवाओं ने अपने सोशल मीडिया साईड इंस्टाग्राम पर भी डाला था. जिस वीडियो के शनिवार को वायरल होने के बाद इस पर कार्यवाही की गई.

इस वीडियो में साफ नजर आ रहा था कि कुछ युवा, सर्किट हाउस मार्ग के डिवाईडर पर लगी योग प्रतिमाओं पर पटाखे रखकर फोड़ रहे है और पटाखा फूटते ही वह खुशियां मनाते है, यही नहीं बल्कि युवाओं ने जलते हुए पटाखों को आसमान की तरफ भी फेंका, जो फुटते हुए नीचे गिरे. चूंकि इस मार्ग से लोगों और वाहनों की आवाजाही हो रही थी. हालांकि यह अच्छा रहा कि किसी प्रकार की कोई बड़ी घटना नहीं हुई. जिसके वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने इसे गंभीरता से लेते हुए पांच युवाओं को हिरासत में लिया है. जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है.  


Web Title : FIVE YOUTH ARRESTED FOR EXPLODING BOMB ON YOGA STATUE, POLICE ARE INTERROGATING THEM, LOSS OF RS 5 LAKH