कोहरे में ढंका शहर, ठंड का मिजाज बढ़ा

बालाघाट. सोमवर और मंगलवार को छाए बादलों के चलते मंगलवार को सुबह से दोपहर तक बारिश का दौर रहा है. जिसके बाद हल्की सूरज की रोशनी बिखरी लेकिन शाम होते-होते मौसम की ठंडकता का मिजाज बढ़ा और देरशाम शहर घने कोहरे की ओट में छिप गया. शहर की प्रमुख सड़को पर छाए कोहरे ने शहरवासियों को हिल स्टेशन की याद दिला दी. अमूमन ऐसा नजर नहीं आता है लेकिन खुशनुमा इस मौसम का लोगों ने गर्म कपड़ो के साथ आनंद उठाया. कोहरे की धुंध देररात तक रही. गौरतलब हो कि दो दिनों से मौसम के अचानक बदलाव ने आम जनजीवन को अस्तव्यस्त कर दिया है. वहीं बादलों के छाने और बारिश ने मौसमी फसलों के साथ ही किसानों की खेतो में कटकर पड़ी धान की फसल पर भी संकट खड़ा कर दिया है. जिससे निश्चित ही पैदावार की गुणवत्ता पर इसके असर से इंकार नहीं किया जा सकता. मौसम जानकारों की मानें तो ऐसा मौसम और कुछ दिनों तक बना रह सकता है, जिससे मौसम में ठंडा रहेगा और यदि मौसम खुलता है तो ठंड का असर दिन और रात दोनो में रहेगा.


Web Title : FOGGY CITY ENGULFS CITY