जिले के वनांचल में निवासरत बच्चों ने पहली बार देखा बालाघाट, मैदान में दिखा रहे खेल का कौशल, 27 को खेला जाएगा बालक एवं बालिका का कबड्डी फायनल

बालाघाट. जिले के ऐसे ढाई सौ से ज्यादा वनांचल क्षेत्र में निवासरत बच्चांे को अनिवार्य शिक्षा के अलावा भारतीय संस्कार से निपुण करने की शिक्षा एकल अभियान के माध्यम से दी जा रही है. यही नहीं बल्कि एकल अभियान, ऐसे वनांचल ग्रामो में ग्राम रक्षा समिति के माध्यम से ग्रामीण विकास को लेकर भी प्रतिबद्व हैं. जिस एकल अभियान के तहत वनवासी क्षेत्र में संचालित ग्राम स्कूलो के बच्चों की दो दिवसीय जिलास्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन एकल अभियान द्वारा नगर के स्टेडियम और उत्कृष्ट विद्यालय मैदान में किया गया है.  जिसमें बड़ी संख्या में वनवासी क्षेत्र के बालक और बालिका प्रतिभागियांे ने हिस्सा लिया. आयोजक एकल अभियान जिलाध्यक्ष गौरव दुबे की मानंे को एकल अभियान की जिलास्तरीय प्रतियोगिता में बालाघाट पहुंचे 90 प्रतिशत बच्चे ऐसे है, जिन्होंने पहली बार बालाघाट देखा है.   एकल अभियान अंचल बालाघाट द्वारा सुदुर वनांचल के ग्रामीण बच्चों को लिये आज 26 एवं 27 नवंबर को जिला स्तरीय विभिन्न खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. इस प्रतियोगिता में 8 वर्ष से 16 तक के बच्चे शामिल हुए है.

जिसमें 26 नवंबर को आयोजित प्रतियोगिता दौड़ में दौ सौ मीटर बालक वर्ग में प्रथम राम अवतार कुशरे भीड़ी, द्वितीय आदित्य परते भीलेवानी एवं तृतीय महेन्द्र धुर्वे पांडुतला, बालिका वर्ग में प्रथम रागिनी सातपुते लांजी, द्वितीय मानसी सहारे लांजी एवं तृतीय जूही सातपुते. 4 सौ मीटर बालक वर्ग में प्रथम योगेश मेरावी बालाघाट, द्विती सत्यम उइके बालाघाट एवं तृतीय बसंत धुर्वे सालेटेकरी, बालिका वर्ग में प्रथम उमा बागड़े लांजी, निहारिका नगपुरे लांजी, आरूषी उइके उकवा. बालिका वर्ग सौ मीटर में प्रथम नेहा कुम्हरे नगरवाड़ा, द्वितीय नंदिनी टेकाम उकवा एवं तृतीय वैशाली बारेकर लांजी, बालक वर्ग में प्रथम अर्जुन उइके परसवाड़ा, अक्ष शिवने बिठली एवं नैतिक कावरे लामता, शिशु बाल वर्ग में प्रथम प्रतिका सोनवाने लामता, द्वितीय शिवानी कोरचे परसवाड़ा एवं तृतीय मानसी इनवाती परसवाड़ा, शिशु बाल वर्ग में प्रथम रामेश्वर मेरावी सालेटेकरी, पियूष बगड़ते उकवा, संजीव नेवारे लामता. लंबी कूद में शिशु वर्ग में प्रथम पियूष बगड़ते उकवा, शिशु वर्ग बालिका में प्रथम प्रज्ञा बिसेन लामता, द्वितीय प्रतिमा देशमुख भानेगांव एवं तृतीय सृष्टि राहंगडाले लामता, बालक वर्ग में प्रथम आदित्य परते परसवाड़ा, द्वितीय विनय राउत किरनापुर एवं तृतीय शौर्य खरे किरनापुर, बालिका वर्ग में प्रथम उमा वाकडे़ लांजी, द्वितीय माधुरी धुर्वे पांडुतला एवं तृतीय मानसी सहारे लांजी तथा उंची कूद शिशु वर्ग बालक में प्रथम सत्यम प्रधान भानेगांव, द्वितीय पियूष बगड़ते उकवा, बालिका वग्र में प्रथम मयुरी धुर्वे पांडुतला, द्वितीय निलिमा मर्सकोले बिठली एवं तृतीय रागिनी सातपुते लांजी तथा बालक वर्ग में प्रथम आदित्य परते परसवाड़ा, द्वितीय सत्यम उईके बालाघाट एवं  राजा चिचाम गढ़ी रहे है. जबकि 27 नवंबर को बालक एवं बालिका का कबड्डी फायनल मैच बालक में सालेटेकरी बनाम परसवाड़ा और बालिका वर्ग में बिठली बनाम सालेटेकरी के बीच खेला जाएगा.

एकल अभियान अध्यक्ष गौरव दुबे ने बताया कि एकल अभियान संगठन द्वारा सुदुर वनांचल क्षेत्र के ग्रामीण बच्चों के लिये शिक्षा और संस्कार के विद्यालय संचालित किए जाते है. इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण अंचल के बच्चों को खेल के माध्यम से आगे तक ले जाना एवं देश की मुख्य धारा से जोड़ना है. खेल के माध्यम से बच्चे अग्निवीर एवं सेना भी आगे भर्ती हो सकते है. उन्होंने कहा कि एकल अभियान के द्वारा इन बच्चों की ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता कराई गई थी. जिसमें चयनित बच्चों को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल किया गया है. इस प्रतियोगिता का समापन 27 नवंबर को किया जाएगा. जिला स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित बच्चे संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होंगे. यह प्रतियोगिता एकल अभियान परिवार द्वारा पूरे देश भर में आयोजित कराई जा रही है.  

उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में 12 संच (ब्लॉक) स्तर से चुनकर आए प्रतिभागी है. यह सभी प्रतिभागी  उकवा, बिठली, परसवाड़ा, लांजी क्षेत्र के पांडुतला, गढ़ी, सालेटेकरी के वनवासी क्षेत्र में निवासरत वनवासियों के बच्चे है. जिनके बीच दौड़, उंचीकूद, लंबी कूद, कबड्डी और कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित कराई जा रही है.  अध्यक्ष गौरव दुबे ने बताया कि दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के तहत स्टेडियम में दौड़, उंची-लंबी कूद प्रतियोगिता एवं उत्कृष्ट विद्यालय परिसर में कबड्डी एवं कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित की गई. प्रतियोगिता का समापन 27 नवंबर को प्रातः 10 बच्चे बालक-बालिका के कबड्डी फायनल के साथ किया जाएगा. इस दौरान महिला समिति एकल अभियान राजुल चौरड़िया, कोषाध्यक्ष श्वेता सेठिया, प्रियंका बोथरा, दीक्षा शर्मा, गजेन्द्र भारद्वाज, संजय धारवैया, रामप्रसाद राहंगडाले सहित खेलप्रेमी और एकल अभियान के तहत संचालित स्कूलों के आचार्य उपस्थित थे.


Web Title : FOR THE FIRST TIME, CHILDREN LIVING IN VANANCHAL OF THE DISTRICT SAW BALAGHAT, THE SKILL OF THE GAME SHOWING IN THE FIELD, KABADDI FINAL OF BOYS AND GIRLS WILL BE PLAYED ON 27TH.