सांभर का शिकार कर मांस खा रहे 4 आरोपी गिरफ्तार, एक फरार

बालाघाट. समनापुर वन परिक्षेत्र अंतर्गत वन्यप्राणी सांभर का शिकार कर उसके मांस को पकाकर खा रहे चार आरोपियों को वनविभाग की टीम ने गिरफ्तार किया है. विभाग को वन्यप्राणी सांभर के शिकार की सूचना मिली थी. जिसके बाद हरकत में आये अमले ने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया. मुखबिर से विभाग को सूचना मिली कि आमगांव और बेलदारटोला के बीच वन्यप्राणी सांभर का शिकार कर उसका मांस आपस में बांटकर आरोपी खा रहे है. जिसके बाद वन अमले ने वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में कार्यवाही करके सांभर मांस पकाकर खा रहे चार आरोपियों को गिरफ्तार किया. जिनका एक साथी फरार हो गया. वन अमले ने आरोपियों के पास से शिकार करने में उपयोग लाई गई सामग्री कुल्हाड़ी, डंडे, गंजी, कढ़ाई, डेढ़ किलो कच्चा और करीब 1 किलो उबला मांस  सहित अन्य सामग्रियां बरामद की है.  

इस मामले में वनविभाग ने आमगांव बेलदार टोला निवासी 23 वर्षीय रूपलाल पिता सुखराम, आमगांव निवासी 28 वर्षीय मनोज पिता नेतलाल बघेले, बेलदारटोला निवासी 27 वर्षीय राजू पिता सूरज लाल गंजाम और 27 वर्षीय कैलाश पिता प्रताप गंजाम को गिरफ्तार किया हैं जबकि वन्य प्राणी सांभर के शिकार के इसी एक आरोपी बेलदारटोला निवासी 28 वर्षीय सावंत पिता यादवलाल फरार है. जिसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है.

वन्यप्राणी सांभर के शिकार में आरोपियों को गिरफ्तार करने में समनापुर वन परिक्षेत्र सहायक अधिकारी रूपसिंह परते, वनरक्षक कंचन खंडागले, देवांशु यादव, नीरज खटीक, तुलसीदास तिवारी, रजत बोपचे, शरीफ खान, के. के. पांडे, एस. भैरम, आशीष नेहर, वाहन चालक साजिद खान, सुरक्षा श्रमिक मंगल प्रसाद ऐडे, भागमल नागपुरे, श्री मुरारी, योगेश और रमेश सहित अन्य का महत्वपूर्ण योगदान रहा.


Web Title : FOUR ARRESTED FOR HUNTING SAMBHAR, ONE ABSCONDING