चौपहिया वाहन ने बाईक को मारी टक्कर, सड़क हादसे में चार घायल, तीन गंभीर घायलों को किया गया रिफर

बालाघाट. लालबर्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत कटंगी रोड पर स्वास्थ्य विभाग के चौपहिया वाहन ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. शनिवार को दोपहर में हुई इस घटना में चार लोग घायल हो गए. घटना के बाद सभी घायलों को पहले लालबर्रा अस्पताल ले जाया गया. जहां से उनकी हालत को देखते हए उन्हें दोपहर 2 बजे जिला अस्पताल लाया गया. जहां से गंभीर रूप से घायल महिला चिकित्सक डॉ. तृप्ति पाठक को गोंदिया रिफर किया गया है. जबकि वाहन सवार दो लोगों को भी परिजन, अस्पताल में बेहतर उपचार नहीं मिलने पर, निजी अस्पताल ले गए है. वहीं, एएनएम श्रद्धा शर्मा को पैर में खरोंच है.   

जानकारी अनुसार, स्वास्थ्य विभाग के चौपहिया वाहन क्रमांक एमपी 50 बीसी 0769 से डॉ. तृप्ति पाठक और एएनएम श्रद्धा शर्मा राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत ग्राम कटंगझरी स्कूल में स्वास्थ्य परीक्षण करने लालबर्रा से जा रहे थे. जबकि लालबर्रा के लोहारा टेकाड़ी निवासी 50 वर्षीय रमेश पिता फूलचंद पटले और 30 वर्षीय मितेश पिता धनलाल राहंगडाले मोटरसाइकिल से लालबर्रा मजदूरी करने आ रहे थे. तभी कटंगी रोड पर चौपहिया वाहन चालक ने रमेश की बाइक को टक्कर मार दी.

 हादसे में मोटर सायकिल में सवार रमेश और मितेश दोनों के पैर की हड्डी टूट गई है. हादसे में घायल, बाइक सवारो के परिजनों ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और स्वास्थ्य अमले पर उपचार में भेदभाव और मामले को दबाने का दबाव डालने का गंभीर आरोप लगाया है. परिजन राहुल सोनवाने ने आरोप लगाया कि विभागीय अधिकारी सड़क दुर्घटना की गलत जानकारी देकर बच रहे हैं. घायल स्वास्थ्य कर्मचारियों और महिला चिकित्सक को जिला अस्पताल में उचित उपचार दिया गया. वहीं, उनके रिश्तेदारों की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया गया. उनका आपरेशन या सर्जरी जिला अस्पताल में संभव नहीं है. इसलिए वे उन्हें निजी अस्पताल ले जा रहे हैं. हादसे की वजह स्वास्थ्य विभाग वाहन के सामने आ जाने से वाहन के अनियंत्रित होना बता रहा है तो घायलों का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग के वाहन का चालक मोबाईल में बात कर रहा था और साथ में कुछ खा भी रहा था. जिसके वाहन के अनियंत्रित होने पर जब उन्होंने वाहन को किनारे किया तो भी वाहन चालक ने उन्हें टक्कर मार दी.


Web Title : FOUR INJURED, THREE SERIOUSLY INJURED IN ROAD ACCIDENT