बोर्ड परीक्षा में मेरिट में आने वाले छात्र, छात्राओं का आयोग अध्यक्ष ने किया सम्मान, सफलता किसी की मोहताज नहीं होती-गौरीशंकर बिसेन

बालाघाट. माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा आयोजित कक्षा दसवीं एवं बारहवीं बोर्ड परीक्षा में मेरिट स्थान प्राप्त करने वाले 24 छात्र, छात्राओं का 3 जून की रात आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन, युवा नेत्री श्रीमती मौसम हरिनखेड़े ने तिलक लगाकर उनका शॉल, श्रीफल और प्रमाण पत्र देकर सम्मान किया.  इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष सत्यनारायण अग्रवाल, जिला पंचायत पूर्व प्रधान श्रीमती रेखा बिसेन, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती भारती सुरजीतसिंह ठाकुर, महिला नेत्री श्रीमती लता एलकर, किरणभाई त्रिवेदी, कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा उपस्थित थे. 3 जून शनिवार को आयोग अध्यक्ष के निज निवास डी-टाईप बंगला में आयोजित मेरिट के छात्र-छात्राओं के सम्मान के साथ ही उनके साथ आयोग अध्यक्ष ने सहभोज भी किया.  

इनका किया गया सम्मान

बोर्ड परीक्षा में प्रदेश की प्रावीण्य सूची में जिले में कक्षा 10 वीं कं 21 एवं कक्षा 12वीं कं 3 छात्र-छात्राओं ने अपना नाम दर्ज कराया है. जिसमें कक्षा दसवी में कु. प्रिया ठाकरे पिता संतोष ठाकरे, साहिल बोरकर पिता अनिल बोरकर, कु. नेहा बघेल पिता थामेश्वर बघेल, कु. अदिति पुरी पिता अखिलेश पुरी, कु. मुस्कान पटले पिता नोहरलाल पटले, कु. श्रृति सुलाखे पिता दलीराम सुलाखे, कु. दिशिया टेंभरे पिता ओमप्रकाश टेंभरे, कु. अंशिंका ठाकरे पिता अशोक ठाकरे, कु. सिया जगनीत पिता विनोद जगनीत, कु. रिया पंचतिलक पिता दिलन पंचतिलक, कु. दिपाली झोड़े पिता राजकुमार झोडे, कु. शुभानी बहेटवार पिता रमेश बहेटवार, कु. रामायणी शर्मा पिता मनोज शर्मा, कु. डाली प्रसाद पिता ललनप्रसाद, कु. खुशी चौहान पिता बसंतराज चौहान, कु. सेजल राहंगडाले पिता नितेश राहंगडाले, कु. श्रेया हनवत पिता धनेन्द्र हनवत, कु. अनामिका नगपुरे पिता झनकार सिंह नगपुरे, कु. नंदनी बिसेन पिता लक्ष्मण बिसेन, उत्कर्ष देवांगन पिता प्रताप देवांगन, कु. रश्मि टेंभरे पिता सुरेन्द्र टेंभरे और कक्षा 12वीं में कु. हर्षिता चरोली पिता राहुल चरोली, शेख मिनाज अंजुम पिता शमीम मोहम्मद एवं शुभम भौतेकर पिता राजेश भौतेकर का सम्मान किया गया.  

सफलता किसी की मोहताज नहीं होती-गौरीशंकर बिसेन

आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन ने बालाघाट जिले के 24 विद्यार्थियों द्वारा बोर्ड परीक्षा में प्रदेश की प्रावीण्य सूची में स्थान हासिल करने पर कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा की शैक्षणिक प्रगति में कसावट को इसका प्रमुख कारण बताते हुए प्रदेश की मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. आयोग अध्यक्ष बिसेन ने कहा जिले के लिए बड़े गर्व की बात है कि बालाघाट जिले से इतनी बड़ी संख्या में छात्र, छात्राओं ने प्रावीण्य सूची में स्थान हासिल किया है.  

 जिले के विद्यार्थी निरंतर प्रतिभा प्रदर्शन कर रहे हैं. बेटा हो या बेटी, सभी ने बंधनों को तोड़ कर सफलता अर्जित की है. निश्चित ही बालाघाट ही नहीं अपितु मध्यप्रदेश इन विद्यार्थियों पर गर्व कर सकता है. विद्यार्थियों का उत्साह बढ़ाते हुए आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन ने कहा कि सफलता किसी की मोहताज नहीं होती. यदि लक्ष्य निर्धारित है और संकल्प मजबूत है तो विद्यार्थी परिश्रम से ऊंचाइयों को छू लेते हैं. ऐसी प्रतिभाओं का स्वागत, सत्कार और सम्मान करना मेरे लिए गौरवशाली क्षण है.


Web Title : GAURISHANKAR BISEN SAID THAT THE COMMISSION CHAIRMAN HONORED THE STUDENTS WHO CAME IN MERIT IN THE BOARD EXAMINATION, SUCCESS DOES NOT MATTER TO ANYONE.