रेंजर कॉलेज में गिरा लिप्टन का विशाल पेड़, लाखों का नुकसान, तो हो सकता था बड़ा हादसा

बालाघाट. कहते है कि हादसा बताकर नहीं आता है, ऐसा ही कुछ नगर के रेंजर कॉलेज में अलसुबह देखने को मिला, जहां एकाएक लिप्टन के विशाल पेड़ गिरने से सैर करने आने वालो की गाड़ियां को काफी नुकसान पहुंचा है, यह तो अच्छा रहा कि कोई इसकी चपेट में नहीं आया, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था, चूंकि जिस दौरान यह हादसा सामने आया है, उस दौरान बड़ी संख्या में लोग घूमने यहां आते है.  

प्रतिदिन प्रातः और शाम की सैर करने लोग बड़ी संख्या मंे रेंजर कॉलेज पहुंचते है, प्रकृति के बीच, प्रातः की सैर करने लोग शुक्रवार को भी यहां पहुंचे थे और अपनी-अपनी गाड़ियां को खड़ी रखकर सैर में जुटे थे, इसी दौरान गेट के पास स्थित ग्रीन कैफे के बांये साईड में खड़ा, लिप्टन का विशाल पेड़ एकाएक धराशाही होकर गिर गया. जिससे प्रातः की सैर करने पहुंचे लोगों की गाड़ियां पेड़ की विशाल शाखो की चपेट में आने से क्षतिग्रस्त हो गई. यह तो अच्छा रहा कि यहां सुबह की सैर करने आने वालों को किसी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचा, अन्यथा एक बड़ा हादसा हो सकता था.  वनकर्मी जयपाल बिसेन ने बताया कि घटना 13 अक्टूबर की प्रातः लगभग 6. 30 बजे की है, जब रेंजर कॉलेज स्थित लिप्टन का पेड़ धराशाही होकर गिर गया. जिसके नीचे घूमने आने वाले की 10 से 12 गाड़ियां दब गई है. सैर करने आने वालो को किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं पहुंचा है.  


Web Title : HUGE LIPTON TREE FALLS ON RANGER COLLEGE, DAMAGE WORTH LAKHS COULD HAVE BEEN CAUSED