जागा प्रशासन,जामरापानी और बीसापुर में प्रशासन ने दबिश कच्ची शराब और महुआ लहान जब्त

कटंगी (कमलकिशोर राऊत). जिले में आग लगने के बाद कुंआ खोदने की कहावत कार्यवाही को लेकर चरितार्थ होती दिखाई देती है, गत दिनों तिरोड़ी थाना अंतर्गत पाथरवाड़ा के दो लोगों की कुरई थाना क्षेत्र के धोबीटोला में जाकर कच्ची शराब का सेवन कर वापस लौटते समय गंभीर रूप से सड़क पर गिरने के बाद ईलाज के दौरान मौत के बाद जागे प्रशासन ने दूसरे दिन कटंगी क्षेत्र में ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए दो कच्ची शराब और महुआ लहान को बरामद किया है.  

मिली जानकारी अनुसार कलेक्टर दीपक आर्य एवं पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी के निर्देशन के बाद मंगलवार को कटंगी एवं तिरोड़ी पुलिस ने कच्ची शराब के नष्टीकरण को लेकर एक विशेष वृहद अभियान चलाया. इस अभियान में बालाघाट जिले की भी पुलिस फोर्स का भी सहयोग लिया गया. लेकिन वृहद स्तर पर चलाये गये इस अभियान में कोई खास और बड़ी कार्यवाही करने में पुलिस को सफलता नहीं मिली. अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रोहित बम्होरे, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस दुर्गेश मार्को एवं तिरोड़ी थाना पुलिस बल ने आज जामरापानी के जंगल में दबिश दी. यहां जंगल में 30 मटके कच्ची महुआ शराब नष्ट की. इस बीच तिरोड़ी पुलिस ने रानी मोहगांव में छापामार कार्यवाही कर एक 19 साल के युवक अनिल शेंडे के पास से 54 लीटर कच्ची शराब बरामद की. जिसके खिलाफ पुलिस ने अपराध दर्ज कर आबकारी एक्ट की धारा 34 (2) की कार्यवाही की. वहीं कटंगी पुलिस ने बीसापुर और समतपुरी के जंगल में कच्ची शराब के खिलाफ अभियान चलाया. बीसापुर में पुलिस ने 20 बोरी तथा समतपुरी में 15 बोरी लावारिस हालत में मिला महुआ लहान नष्ट किया है. वहीं पुलिस ने कुछ आदतन अपराधियों को हिरासत में लेने की जानकारी भी सामने आई है.


Web Title : IN JAMRAPANI AND BEISAPUR, THE ADMINISTRATION SEIZED RAW LIQUOR AND MAHUA SMALL